नई बसों को हरी झंडी दिखा किया रवाना
उत्तराखंड परिवहन विभाग ने अब अपने बसों के बेड़े में इलेक्ट्रिक बसों को शामिल कर लिया है। इसकी शुरुवात आज देहरादून में आई एस बी टी से की गई है जहा परिवहन बेड़े में फिलहाल 4 नई इलेक्ट्रिक बसों को शामिल किया गया है जिनको हरी झंडी दिखाकर परिवहन मंत्री चंदन राम दास ने रवाना किया। ये बसे अनुबंध के आधार पर शुरू की गई है इन बसों में 45 यात्री एक साथ यात्रा कर सकते है बड़े आराम दायक है और प्रदूषण फ्री है इसलिए इन बसों को सुपर लक्जरी श्रेणी में रखा गया है। परिवहन मंत्री ने बताया की इन बसों के सफल संचालन के बाद आने वाले समय में 50 अंतर्राजीय विधुत बसे चलाई जाएगी ताकि उत्तराखंड लंबी दूरी के मार्ग पर विद्युत बसों के संचालन अग्रणी राज्यों में शामिल होगा।