पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज का बयान, कहा- चारधाम यात्रा में पहुंचे रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालु
उत्तराखंड में चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण की ओर है ऐसे में इस बार चारधाम यात्रा में रिकॉर्ड तोड़ श्रद्धालुओं ने चारों धामों के दर्शन किए। उधर पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने चार धाम यात्रा को लेकर कहा कि अब तक 42 लाख से ज्यादा पर्यटक उत्तराखंड आ चुके है और यात्रा समाप्त होने तक यह आंकड़ा 45 लाख के लगभग पहुंच जाएगा। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हम शीतकालीन चार धाम यात्रा को बढ़ावा दे रहे है ताकि यहां पर ज्यादा से ज्यादा संख्या में पर्यटक आ सकें। वहीं रोपवे निर्माण को लेकर सतपाल महाराज ने कहा कि रोपवे बनने से जहां यात्रियों को इससे फायदा मिलेगा वहीं स्थानीय लोगों को भी इसका लाभ मिलेगा और उत्तराखंड में आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में इजाफा होगा।