विक्की कुमार सौदा के नेतृत्व धूमधाम से मनाया गया समाजसेवी सुखदेव नामधारी का जन्मदिन
प्रदेश के समाजसेवी गरीबों के मसीहा क्लीन&ग्रीन काशीपुर (रजि) उत्तराखंड के राष्ट्रीय संरक्षक सुखदेव सिंह नामधारी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर प्रदेश वासियों ने बधाइयां दी और दीर्घायु की भगवान से प्रार्थना की साथी क्लीन एंड ग्रीन परिवार के सदस्यों ने हर्षोल्लास से उनके निवास पर केक काटकर मनाया गया,इस अवसर पर प्रदेश अध्यक्ष विक्की कुमार सौदा के नेतृत्व में,प्रदेश सचिव मनीष सपरा,जिला संगठन
मंत्री निर्मल ठाकुर ,जसपुर ब्लोक उपाध्यक्ष फईम सुल्तानी एंव कार्यकारिणी सदस्य सद्दाम ,ने श्री गुरूनानक देव जी का स्मृति चिन्ह भेंटकर, जन्मदिन की हार्दिक बधाइयां प्रेषित की।
इस अवसर पर श्री नामधारी जी ने अत्यंत खुशियां व्यक्त करते हुए,संस्था के द्वारा आगामी सामाजिक कार्यक्रमों के बारे में विचार विमर्श करते हुए हर प्रकार से सहयोग की घोषणा की।
साथ ही उन्होने कहा कि किसी के द्वारा भी संस्था के सामाजिक कार्यों में की जाने वाली अढचनों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
संस्था के सभी पदाधिकारियों ने फोन कर बधाइयां प्रेषित की।