बिजनौर : धामपुर।पूर्व में रिश्वत लेने के आरोप में सस्पेंड हुई चर्चित लेखपाल अंजली त्यागी के कारनामे रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं, वही अब एक ताजा मामला उस समय प्रकाश में आया जब प्रशासन को पता चला की नीन्दडू खास क्षेत्र की लेखपाल अंजली त्यागी के पति मयंक कुमार एक एक्सयूवी प्राइवेट गाड़ी पर राजस्व प्रशासन उत्तर प्रदेश सरकार की नेम प्लेट लगा कर न सिर्फ उसका दुरुपयोग करते पाए गये, बल्कि लोगों पर रौब गालिब करने के लिए इस गाड़ी पर हूटर तथा पुलिस की नीली लाल बत्ती तक लगी पाई गयी। जिस पर एसडीएम धामपुर ने अंजलि त्यागी के उक्त कृत्य लेखपाल आचरण नियमावली व कर्मचारी आचरण नियमावली के प्रतिकूल बताया। साथ ही अंजलि त्यागी को दोषी मानते हुए तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया तथा विभागीय जांच लंबित करते हुए निलंबन अवधि में अंजली कुमारी लेखपाल को रजिस्ट्रार कानूनगो कार्यालय धामपुर से संबद्ध कर दिया। साथ ही नायाब तहसीलदार धामपुर को जांच अधिकारी नियुक्त किया है।
पत्नी की करतूत पति हुआ सस्पेंड, लाल नीली बत्ती लगाकर समाज को दिखाया जा रहा था अपना रुतबा
Advertisements
Advertisements