चोटी न बनाकर आने पर प्रिंसिपल ने दी छात्रा को अजीबोगरीब सजा, मामला पहुंचा थाने
अक्सर कई स्कूलों में छात्राओं के लिए बालों की चोटी बनाना अनिवार्य है। ऐसे में एक स्कूल में जब छात्रा बिना बालों की चोटी बनाएं स्कूल में पहुंच गई तो प्रिंसिपल ने छात्रा को ऐसे सजा दी जिसे सुनकर सब अवाक हो गए। प्रिंसिपल ने सजा के रूप में छात्रा के बाल काट दिए। उधर अपमानित महसूस होने पर छात्रा थाने पहुंच गई और प्रिंसीपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। बता दें कि उत्तरप्रदेश के फरुखाबाद से ये मामला सामने आया है। जहां नवाबगंज विकासखंड के कोकापुर गांव में मां पीतांबरी देवी स्कूल में 9 क्लास की छात्रा को बालों की चोटी बनाकर नहीं पहुंची। जिसके बाद प्रिंसिपल सुमित यादव छात्रा से इतना नाराज हो गए कि उन्होंने छात्रा के बाल ही काट दिए। इतना ही नहीं छात्रा की पिटाई भी की। उधर नाराज छात्रा जब अपने घर पहुंची तो उसने पूरी बात परिजन को बताई। वहीं मामले के बाद परिजन शिकायत करने के लिए उच्चाधिकारियों के पास पहुंचे। पुलिस ने छात्रा की भाई की तहरीर पर प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर दिया है। छात्रा का कहना है कि प्रिंसिपल अक्सर बच्चों के साथ ऐसी हरकत करते है और बच्चों के साथ अभद्र व्यवहार भी करते है।