कुंडा हत्याकांड के पीड़ितों से मिलने पहुंचे कैलाश गहतोड़ी, गुरजीत कौर के निधन पर किया शोक व्यक्त
अज़हर मलिक
उधमसिंह नगर के काशीपुर में हुए कुंडा हत्याकांड ने क्षेत्र को हिला कर रख दिया है। हत्याकांड के बाद से क्षेत्र में डर का माहौल बना हुआ है। तो वहीं पीड़ित परिवार लगातार शासन और प्रशासन ने न्याय की गुहार लगा रहा है। उधर एक के बाद एक मंत्री और अधिकारी पीड़ित परिवार को संत्वना देने के लिए पहुंच रहे है। ऐसे में उत्तराखंड वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश गहतोड़ी भी आज सुबह जसपुर के ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर के निवास स्थान पर पहुंचे। जहां उन्होंने फायरिंग में मृत गुरताज भुल्लर की पत्नी गुरजीत कौर के निधन पर शोक व्यक्त किया। इस दौरान कैलाश गहतोड़ी ने गुरताज भुल्लर तथा परिजनों को सांत्वना देते हुए कहा कि सरकार इस मामले में पूरा न्याय करेगी। उन्होंने कहा कि संकट की इस घड़ी में सरकार गुरताज भुल्लर के साथ है। उन्होंने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। बता दें कि बीते दिनों बिना बताए दबिश देने काशीपुर आई यूपी पुलिस की फायरिंग में ज्येष्ठ प्रमुख गुरताज भुल्लर की पत्नी की मौत हो गई। इस हत्याकांड के बाद से उधमसिंह नगर का माहौल गरमा गया है। जहां एक तरफ आक्रोषित लोग इस पूरे मामले में यूपी पुलिस के आरोपियों पर कार्रवाई करने की बात कर रहे है। तो उधर उत्तराखंड और उत्तरप्रदेश की पुलिस आमने सामने आकर एक दूसरे पर आरोप मड़ रही है।