विधानसभा से हटाए गए कर्मचारियों को फिर मिली नियुक्तियाँ
हाईकोर्ट के आदेश के बाद सचिवालय में वापस काम पर लौटे बर्खास्त कर्मचारी
विधानसभा बैकडोर भर्ती मामले में हटाये गए कार्मिकों ने नैनीताल हाईकोर्ट से लिया था स्टे
विधानसभा से बर्खास्त 130 कर्मचारियों को मिला था स्टे
स्टे मिलने के बाद 82 कार्मिक फिर काम पर लौट आये हैं।
हाईकोर्ट के स्टे आर्डर के बाद इन कार्मिकों ने शपथ पत्र समेत अन्य कागजात विस सचिवालय में जमा करने शुरू कर दिए हैं।
हाईकोर्ट ने 130 कार्मिकों को स्टे दिया था।
दूसरी सुनवाई में 72 बर्खास्त कर्मचारियों को भी मिला स्टे
पूर्व विस स्पीकर प्रेमचन्द अग्रवाल के कार्यकाल में बैकडोर से भर्ती हुए 72 कार्मिकों को भी बुधवार को हाईकोर्ट से स्टे मिल गया है।
गौरतलब है कि 27 से 29 सितम्बर को एक्सपर्ट कमेटी की रिपोर्ट के आधार पर स्पीकर ऋतु खंडीडी ने 2016 से 2022 की अवधि में बैकडोर से नौकरी पाए कार्मिकों को नौकरी से हटा दिया था।
वर्ष 2016 के हटाये गए कार्मिकों को बीते दिवस नैनीताल हाईकोर्ट ने स्टे दे दिया था।
इन कार्मिकों ने विधानसभा में फिर से काम करना शुरू कर दिया है।
इस बीच, 72 कार्मिकों को हाईकोर्ट से स्टे मिलने के बाद वे भी जल्द ही नये सिरे से जॉइनिंग देंगे।