SK अस्पताल ने धूमधाम से मनाई दीवाली, स्टाफ को गिफ्ट देकर दिया एकता का परिचय
अज़हर मलिक
देशभर में दीवाली की धूम देखने को मिल रही है। आम से लेकर दिग्गज सभी इस खास पर्व को उत्साह के साथ मना रहे है। तो वहीं गवर्मेंट जॉब से लेकर प्राइवेट जॉब तक हर कोई पर्व के जश्न में डूबा हुआ है। उधर दीवाली हो तो इस पर पर भला अस्पताल क्यों पीछे रह सकता है। अस्पताल में भी दीवाली की रौनक देखने को मिल रही है। उत्तराखंड के ऊधमसिंह नगर में अस्पताल में दीवाली दी धूम है। काशपुर का SK अस्पताल बड़े ही धूमधाम से दिवाली का त्योहार मना रहा है। अस्पताल को न सिर्फ दीपों की रोशनी से सजाया गया बल्कि अस्पताल में एकता का परिचय भी दिया गया। इस दौरान अस्पताल के मालिक डॉ आसिफ ने अपने स्टाफ को गिफ्ट भी दिए।
