हरीश रावत ने जलाया अंकिता भंडारी के नाम का दीया, आरोपियों को दी चेतावनी
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावाली पर अंकिता भंडारी समेत अन्य बेटियों के नाम भी दीया जलाया। इस दौरान उन्होंने कहा कि ये दीया सभी दुष्ट लोगों के मन और मस्तिष्क की दूषित भावना का शमन करें। साथ ही उनके आत्मा में प्रकाश फैलाए। बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने दीपावली के मौके पर अपने आवास पर दीया जलाया। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड की बहादुर बेटियों के नाम भी दीया जलाया। हरीश रावत ने कहा कि उनका ये दीया अंकिता भंडारी के नाम है जिसने उन दुष्ट आत्माओं के आगे झुकने के बजाय अपने प्राण गंवा दिए। ये दीया अंकिता से लेकर काजल समेत उन दलित बेटियों के नाम है जो गरीब व दलित परिवार में जन्मीं और पुरुषों के हवस का शिकार बनीं। ऐसे में ये दीया उन दुष्ट लोगों के मन और मस्तिष्क की दूषित भावना का शमन करें साथ ही उनके आत्मा में प्रकाश फैले।