4 दिवसीय लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेले का आज से होगा आगाज।
गैरसैंण- कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा करेंगे लोक सांस्कृतिक एवं कृषि विकास मेला मेहलचोरी (गैरसैंण) का उद्धघाटन।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के प्रतिनिधि के रूप में करेंगे मेले में शिरकत।
27 अक्टूबर (आज) को मुख्यमंत्री धामी को करना था मेले का उद्धघाटन।
ग्रहमंत्रियों की केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के साथ सूरजकुंड फरीदाबाद में दो दिवसीय चिंतन शिविर के चलते नही कर पाये मुख्यमंत्री धामी मेहलचोरी मेले में शिरकत।