जो डिपो बंद होने की कगार पर था, उसने दीवाली पर कर दी छप्पर फाड़ कमाई
दीवाली का त्योहार उत्तराखंड परिवहन विभाग के लिए लक्ष्मी लेकर आया। एक समय था जब परिवहन विभाग श्रीनगर डिपो को बंद करने की फिराक में था लेकिन उसी डिपो ने फेस्टिवल सीजन में छप्पर फाड़ कमाई कर विभाग को मालामाल बना दिया। कुछ महीने पहले ही उत्तराखंड परिवहन विभाग श्रीनगर रोडवेज डिपो को बंद करने की तैयारी कर रहा था लेकिन दीवाली पर इसी डिपो ने विभाग को लाखों का प्रॉफिट कमाकर दिया है। फेस्टिवल सीजन में प्रदेश के सभी डिपो को पछाड़ते हुए श्रीनगर डिपो ने अपने टारगेट पूरे करते हुए लाखों की कमाई की है। श्रीनगर डिपो के संचालक अशोक काला का कहना है कि संसाधनों के अभाव में श्रीनगर डिपो ने प्रदेश के 19 डिपो में से सबसे अधिक प्रॉफिट कमाया है। इतना ही नहीं इस डिपो को बंद करने के लिए परिवहन विभाग ने निर्देश दे दिए थे लेकिन जनता के विरोध के बाद ये निर्देश वापस लिए गए और अब फेस्टिवल सीजन में ये डिपो प्रॉफिट का सौदा साबित हुआ। बता दें कि श्रीनगर रोडवेज डिपो से तीन बसे दिल्ली, एक बस चंडीगढ़ और एक कोटद्वार पर संचालित की जाती है। ऐसे में श्रीनगर डिपो ने दीवाली के दिन 1.75 लाख रुपए की इनकम की है जबकि 1 लाख 32 हजार का टारगेट दिया गया था।