राइस मिलरो की गुंडागर्दी से आक्रोशित होकर किसानों ने किया धरना प्रदर्शन जसपुर
नदीम अहमद / जसपुर
खबर जनपद उधम सिंह नगर के जसपुर से है जंहा किसानों ने अपनी मांगों को लेकर उपजीलाधिकारी जसपुर कार्यलय के बाहर धरना दिया किसनो की मांग है कि पिछले काफी लंबे समय से राइस मिलर गुंडागर्दी कर रहे है आज सुबह भी किसानों के साथ बत्तेमीजी की गई है राइस मिलरों द्वारा मना कर दिया गया है कि किसानों का धान नही लिया जाएगा इसी लिए आज धरना किया जा रहा है और जब तक मांग पूरी नही होती तब तक धरना जारी रहेगा उपजीलाधिकारी जसपुर द्वारा आधा घंटे का समय दिया गया है किसानो का कहना है अगर आधे घंटे के अंदर हमारी मांग पूरी नही होती तो जसपुर पतरामपुर लिंक रोड पर जाम लगाया जाएगा
वंही उपजीलाधिकारी जसपुर सीमा विश्वकर्मा ने बताया कि राईस मिलर ओर काश्तकारों के बीच कहा सुनि हो गई थी तो उसी को लेकर काश्तकारों ओर राइस मिलरों के बीच मीटिंग की गई है जिसमे तय किया गया है
सुबह 12 बजे तक किसानो का धान तोला जाएगा उसके बाद आढ़तियों का धान तोला जाएगा ओर साथ ही जिस किसी कार्य केंद्र पर अनियमितता पाई जाएगी उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी
सीमा विश्वकर्मा ( उपजीलाधिकारी जसपुर)