हरिद्वार
आबकारी विभाग के लिय चुनौती बने ज़हरीली शराब बनाने वाले माफिया
अब ड्रोन से रखी जाएगी अवेध शराब बनाने वालों पर नजर
आबकारी विभाग का जंगलों और नदियों के किनारे कच्ची शराब को खोजबीन का चल रहा है प्रयास
शराब तस्करों पर शिकंजा करने के विभाग को मिले 2 ड्रोन कैमरे
विभाग को यह कैमरे जिला प्रशासन ने कराए है उपलब्ध
पंचायत चुनाव से पथरी थाना क्षेत्र के शिवगढ़ और अन्य गांव में जहरीली शराब पीने से 12 से अधिक लोगों की हो गई थी मौत
इस मामले में पुलिस ने 3 लोगों के खिलाफ किया था मुकदमा दर्ज
शासन ने पुलिस और आबकारी विभाग के कई कर्मचारियों के खिलाफ की थी कार्रवाई
पुलिस और प्रशासन देहात क्षेत्र में कच्ची शराब के खिलाफ अभियान चलाना किया है शुरू
आबकारी विभाग की लगातार कार्यवाई चल रही है
आबकारी विभाग अब तक शराब बनाने की दर्जनों भट्टियां तोड़ चुकी है
पिछले 1 महीने में 50 हजार लीटर लाइन की है नष्ट