रुद्रपुर : पहले तो नाबालिग से की छेड़छाड़ विरोध करने पर पिता को बेरहमी से पीटा
रुद्रपुर : उत्तराखंड के उधमसिंहनगर जिला मुख्यालय रुद्रपुर में नाबालिक बेटी से छेड़ने का विरोध करने पर मनचले युवकों ने मौका पाकर नाबालिक के पिता को पीट पीट कर घायल कर दिया। घायल का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर सौप कर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है। पुलिस को सौंपी तहरीर में रुद्रपुर निवासी एक व्यक्ति ने बताया की उसकी नाबालिक बेटी ने बताया की दो युवक ट्यूशन जाते वक्त उसे छेड़ते हैं जिसके बाद पिता द्वारा दोनों युवकों को समझाया गया… 15 अगस्त की रात्रि में दोनो युवक उसके घर के पास आ गए और उसकी बेटी को इशारा कर उसे बुलाने लगे जब बेटी द्वारा पिता को इस बारे में बताया गया तो वह डंडा लेकर युवकों को खदेड़ दिया। जाते वक्त आरोपियों द्वारा उसे देख लेने की धमकी देने लगे। 16 अगस्त की रात्रि में जब वह बाजार से घर जा रहा था तभी पहले से ही घात लगा कर बैठे युवकों ने उसके सिर पर लोहे की रॉड से हमला कर दिया। जिससे वहा बाइक से नीचे गिर गया। इस दौरान युवकों ने उसके साथ जमकर पिटाई की। शोर शराब होने पर आरोपी मौके से भाग गए। मौके पर पहुंचे लोगो ने घायल को जिला अस्पताल पहुंचाया। पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुट गई है.. एसपी सिटी मनोज कत्याल ने बताया कि आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी.. किसी भी आरोपी को बख्शा नहीं जाएगा