हिमालयन कार रैली को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना,मसूरी
हिमालयन कार रैली को आज मसूरी के एक होटल के प्रांगण से हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इस दौरान कार रैली में भाग लेने वाले लोगों में गजब का उत्साह देखने को मिला इस कार रैली में भाग लेने के लिए देश के विभिन्न प्रदेशों से आए लोगों ने हिमालयन कार रैली में अपने अनुभव साझा किए और बताया कि सन 1982 से इस कार रैली का आयोजन किया जाता रहा है जिसमें दूर-दूर से लोग आते हैं और हिमालय के दूरदराज के क्षेत्रों तक कार रैली के माध्यम से जाते हैं विभिन्न प्रांतों से लोग इस में भाग लेने के लिए आते हैं साथ ही पर्यटन की दृष्टि से यह कार रैली बहुत महत्वपूर्ण है यह कार रैली भीमताल रुद्रप्रयाग ऋषिकेश होते हुए मसूरी पहुंची है और इसका समापन दिल्ली में होगा .