Kashipur : गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन

Advertisements

गुरु नानक देव के प्रकाश पर्व पर निकाला गया नगर कीर्तन

 

सिख समाज के प्रवर्तक गुरु श्री गुरुनानक देव जी का प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में प्रत्येक वर्ष की तरह इस वर्ष भी नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। महाराणा प्रताप चौक स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा (छोटा गुरुद्वारा) से शुरू होकर शहर के मुख्य मार्गों से होकर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब होते हुए वापस गुरुद्वारा सिंह सभा में आकर संपन्न हुआ। सिक्खों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव का प्रकाश पर्व देश एवं प्रदेश के सभी स्थानों के साथ साथ काशीपुर में धूमधाम एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इसी के तहत काशीपुर में आज महाराणा प्रताप चौक स्थित गुरुद्वारा सिंह सभा के तत्वाधान में नगर कीर्तन का आयोजन किया गया। यहां बताते चलें कि कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर प्रत्येक वर्ष गुरुनानक देव जी का प्रकाशोत्सव मनाया जाता रहा है। इस बार भी हर वर्ष की तरह गुरूद्वरा सिंह सभा के तत्वाधान में एक सूक्ष्म नगर कीर्तन प्रभात फेरी के रूप में निकाला गया। नगर कीर्तन काशीपुर में महाराणा प्रताप चौक से शुरू होकर गुरूद्वरा श्री ननकाना साहिब पहुंचा जहां पर अरदास की गई। उसके बाद नगर कीर्तन गाजे बाजे के साथ काली मंदिर, गंगेबाबा चौक, किला मोहल्ला, मैन बाजार, नगर निगम रोड, महाराणा प्रताप चौक से होते हुए वापस गुरुद्वारा श्री सिंह सभा (छोटा गुरुद्वारा) आकर समाप्त हुआ। इस दौरान प्रभात फेरी में खालसा फॉउंडेशन के द्वारा सेनेटाइजर का छिड़काव किया गया। इस दौरान पंच प्यारे और गुरु दरबार के अलावा श्री गुरुनानक सीनियर सेकेंडरी स्कूल, गुरुनानक मॉडल स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा गुरुनानक देव जी के जीवन से सम्बंधित तख्तियां और सर्व धर्म समभाव की प्रतीक तख्तियां आकर्षण का केंद्र रहे। वहीं प्रभात फेरी में सैकड़ों की संख्या में मौजूद महिला, पुरुष और स्कूली बच्चे गुरुवाणी और शबद का गान करते रहे। इस दौरान जगह-जगह रास्तेभर मुख्य बाजार में नगर कीर्तन का पुष्पवर्षा कर जोरदार स्वागत किया। इस मौके पर गुरु की महिमा का बखान सबद कीर्तन के माध्यम से स्कूली बच्चों, कीर्तन मंडली की तरफ से होता रहा। नगर कीर्तन यात्रा में जो बोले सो निहाल, सत श्री अकाल के नारे गुंजायमान होते रहे।

Advertisements

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *