टिकटॉकर ने पहनी 82 हजार की मिनी स्कर्ट, फैशन देख चकराया लोगों का दिमाग

Advertisements

टिकटॉकर ने पहनी 82 हजार की मिनी स्कर्ट, फैशन देख चकराया लोगों का दिमाग

 

 

Advertisements

आज के समय में फैशनेबल और स्टालिश दिखना हर कोई चाहता है। कई लोग आकर्षित दिखने के लिए ऐसे ऐसे हथकंडे अपनाने लगे है की जिसको देख किसी का भी सिर चकरा जाए। कुछ लोग तो बड़े ब्रांड के महंगे कपड़े और ब्यूटी प्रोडक्ट खरीद लोगों का ध्यान अपनी ओर करने पर लगे रहते है। लेकिन कई वही लोग इस्टालिस्ट दिखने के चक्कर में कुछ ऐसी हरकत कर जाते है की उन्हे बादमे पछताना भी पड़ता है। कुछ ऐसा ही किया अमेरिका की रहने वाली एड्रिएन रेउ ने। एड्रिएन ने इटली के एक ब्रांड की माइक्रो मिनी स्कर्ट खरीदी जिसे पहनने के बाद वह ठीक से चलना फिरना और उठना बैठना भी नहीं कर पा रही है। एड्रिएन की मिनी स्कर्ट की कीमत एक हजार डॉलर यानी की भारतीय रुपयों में करीब 82 हजार है। बता दें की एड्रिएन एक फैशन और स्टाइल इनफ्लूंसर है और वह टिकटॉक पर वीडियो भी बनाती है। एड्रिएन ने टिक्टॉक पर एक वीडियो शेयर की। इस वीडियो में एड्रिएन ने अलग अलग आउटफिट के साथ मिनी स्कर्ट को स्टाइल करते हुए दिख रही है। इस वीडियो को 10 लाख से अधिक बार देखा जा चुका है। लेकिन एड्रिएन ने दूसरी वीडियो शेयर करते हुए मिनी स्कर्ट की शिकायत की और कहा की उन्हें ये प्रोडक्ट खरीदकर अब काफी परेशानी हो रही है। उन्होंने कहा की इस ड्रेस को लेने के लिए वह काफी बेताब थी लेकिन अब उनसे इस ड्रेस को पहनने के बाद वह चल भी नहीं पा रही है। उधर जब एड्रिएन ने अपनी मिनी स्कर्ट के साथ पहली वीडियो शेयर की थी तो उन्हें लोगों के काफी रिएक्शन झेलने पड़े। लोगों ने उनके फैशन सेंस और महंगे ब्रांड्स पर सवाल उठाए। लोगों का कहना है की इतनी बेकार ड्रेस के लिए कोई इतने पैसे कैसे खर्च कर सकता है।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *