विधानसभा सत्र पर मचा बवाल, कांग्रेस ने धामी सरकार को घेरा
उत्तराखंड में एक बार फिर से विधानसभा सत्र पर सियासत गरमा गई है। बताया जा रहा है की धामी सरकार विधानसभा का शीतकालीन सत्र देहरादून में कराने जा रही है जिसपर पूर्व नेता प्रतिपक्ष और चकराता से विधायक प्रीतम सिंह ने धामी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि सरकार गैरसैण में सत्र कराने से बच रही है जबकि विपक्ष गैरसैण में सत्र के लिए तैयार है। बीजेपी के लिए गैरसैण गैर है और सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा की सरकार गैरसैंण के लोगों के साथ देहरा बर्ताव कर रही है। बता दे की सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक उत्तराखंड विधानसभा का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक देहरादून विधानसभा में शुरू होगा। लेकिन सरकार की ओर से अभी अंतिम निर्णय लिया जाना अभी बाकी है। 16 नवंबर को प्रस्तावित कैबिनेट की बैठक में इस प्रस्ताव पर मुहर सकती है। विधायी विधायक ने 29 नवंबर से पांच दिसंबर तक विधानसभा सत्र आहूत करने का प्रस्ताव शासन को भेजा था। जिसके बाद शासन से प्रस्ताव को मंजूरी के लिए सीएम के पास गया। उधर सीएम धामी ने सत्र आहूत करने के प्रस्ताव को विचलन से मंजूरी दे दी है।