Advertisements
अपराधी निशाने पर तीन तमंचे जिंदा कारतूस दो स्कूटियो के साथ सजायाफ्ता अपराधियों को पुलिस ने दबोचा


उत्तराखंड पुलभट्टा : उधम सिंह नगर जिले में पुलभट्टा थाना पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। थाना पुलिस ने बदायूं उत्तर प्रदेश के दो खूंखार अपराधियों को 3 अवैध तमंचा, 8 जिंदा कारतूस तथा चोरी की दो स्कूटी के साथ गिरफ्तार कर लिया । पकड़े गए दोनों अपराधियों के खिलाफ यूपी तथा उत्तराखंड में हत्या, अपहरण, नशा तस्करी तथा अवैध हथियारों की तस्करी सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलभट्टा थाने में मामले का खुलासा करते हुए सीओ ओम प्रकाश शर्मा ने बताया कि पकड़े गए दोनों आरोपी उत्तराखंड में किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने की योजना बना रहे थे। पकड़े गए आरोपी को सतपाल कश्यप को हल्द्वानी कोर्ट से आजीवन कारावास की सजा हुई है । पुलभट्टा थाना प्रभारी कमलेश भट्ट के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चलाए गए सत्यापन अभियान के तहत पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पकड़े गए आरोपी सतपाल कश्यप ने वर्ष 1992 में अपने अन्य साथियों के साथ यूपी के दातागंज में सरकारी स्कूल के अध्यापक कलेक्टर सिंह का फिरौती के लिए अपहरण कर लिया था और 10 लाख रुपए फिरौती नहीं मिलने पर सरकारी टीचर की हत्या कर दी थी। इसी मामले में 18 अप्रैल 2018 को आरोपियों को बदायूं की स्पेशल जज डकैती कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई थी। वर्ष 2019 में इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील करने के बाद सतपाल कश्यप ने यूपी छोड़कर उत्तराखंड में जमीन खरीद कर मकान बना लिया और पुलभट्टा थाना अंतर्गत क्षेत्र में रहने लगा । थाना पुलिस के अनुसार पकड़े गए आरोपियों द्वारा वाहनों को चोरी कर ओने पौने दामों में बेचा जाता था तथा पकड़े गए दोनों आरोपी स्मैक, डोडा, अफीम तथा अवैध तमंचा की तस्करी में भी लंबे समय से लिप्त हैं । पुलिस ने इज्जत नगर बरेली रेलवे स्टेशन से चुराई गई दो स्कूटी तथा 315 बोर के दो अवैध तमंचा, 32 बोर का एक तमंचा तथा 8 जिंदा कारतूस बरामद कर कब्जे में ले लिए। आरोपियों को पकड़ने वाली पुलिस टीम को एसएसपी उधम सिंह नगर 2500 रुपए का इनाम दिए जाने की भी घोषणा की है।
Advertisements