चर्च में हिंदुओं का कराया जा रहा धर्मांतरण, जमकर हुआ हंगामा
देश में इन दिनों जबरन धर्मांतरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। धर्मांतरण को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सख्त कानून के निर्देश दे चुके है। इस बीच खबर है की देहरादून के चर्च में हिंदुओं का धर्मांतरण कराया जा रहा है। बता दें की देहरादून के डालनवाला की इसी रोड पर धर्मांतरण के मामले में जमकर हंगामा हुआ। आरोप है की एक चर्च में 60 से अधिक हिंदुओं को पैसे और जमीन का लालच देकर धर्मांतरण किया जा रहा था। रवि फ्रांसिस नाम के एक व्यक्ति के यहां प्रार्थना सभा चल रही थी। हिंदू संगठन का आरोप हैं की हिंदुओं का धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है। वहीं दूसरे पक्ष का कहना है की प्रार्थना सभा में लोग खुद शामिल होते है उन पर कोई दबाव नहीं होता।जिसके बाद हिंदू संगठन और दूसरे पक्ष में जमकर कहासुनी हो गई। वहीं पुलिस ने पहुंचकर मामला शांत करवाया।