फर्जी निकाहनामा बनाकर युवती से रेप, अश्लील वीडियो से किया ब्लैकमेल
देहरादून से दुष्कर्म का मामला सामने आ रहा है। जहां थाना वसंत विहार क्षेत्र के अंतर्गत आरोपी ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर एक युवती के साथ भूत प्रेत का आया बताकर पहले फर्जी निकाहनामा बनाया और उसके बाद युवती के साथ रेप किया। इतना ही नहीं आरोपियों ने युवती का अश्लील वीडियो बनाकर युवती को ब्लैकमेल भी किया। वहीं युवती ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। पीड़िता का आरोप है की 2 साल पहले उसके घर के पास फिरोज नाम का युवक किराए में रहता था। लॉकडाउन के दौरान फिरोज के साथ उसकी दोस्ती हुई और जब लॉकडाउन के दौरान पीड़िता शिक्षा और करियर को लेकर गहरे मानसिक अवसाद में चली गई थी। इसी का फायदा आरोपी ने उठाया और अपने दोस्तो ने साथ मिलकर पहले उसे भूत प्रेत का साया बताकर निकाहनामे करवाया और फिर उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने कहा की कुछ आरोपी फिरोज ने दुष्कर्म के दौरान अश्लील वीडियो भी बनाई और 70 हजार रुपए भी उससे वसूले। उधर अब पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर दिया है और आगे की जांच चल रही है।