खिल गए चेहरे मिल गए खोए फोन, मित्र पुलिस की हो रही वाहवाही
पुलिस ने बरामद किए खोए हुए मोबाइल, फोन की कीमत 22 लाख
अज़हर मलिक
उधमसिंहनगर से लगातार मोबाइल फोन को लेकर गुमशुदगी की शिकायतें सामने आ रही है। इन शिकायतों को लेकर समय समय पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर द्वारा एसओजी को निर्देशित भी किया जाता है। ऐसे में एसओजी टीम गुमशुदा मोबाइल को सर्विलेंस में लगातार लगातार उनकी निगरानी कर रही है ताकि खोए हुए मोबाइल फोन की लोकेशन ट्रेस कर रहे है। तो वहीं एसओजी काशीपुर की टीम ने उत्तराखंड, उत्तरप्रदेश, दिल्ली समेत कई राज्यों से 140 गुमशुदा मोबाइल बरामद किए है जिनकी कीमत 22 लाख रुपए है।
पुलिस टीम का कहना है की जिले में लगातार मोबाइल फोन के गुमशुदा होने की शिकायते सामने आ रही है। इन शिकायतों को लेकर टीम ने एक्शन प्लान बनाया है और टीम लगातार गुमशुदा फोन को सर्विलांस में लगातार सर्च ऑपरेशन चला रहा है। जिसके बाद टीम ने आज 140 मोबाइल बरामद किए है। इन मोबाइल की कीमत 22 लाख रुपए आंकी गई है। उन्होंने कहा की बरामद किए मोबाइल को फोन स्वामियों को सौंप दिया गया है। जिसके बाद उनके चेहरों पर खुशी की लहर है।