अपने ही जाल में फंसी शातिर युवती, जसपुर कोतवाल को चाहती थी फसाना
जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को फसाने की फिराक में बैठी शातिर युवती हीना रावत पुलिस के हत्थे चढ़ गई है। पुलिस ने शातिर युवती के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है। बता दें की बीते दिनों सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद काशीपुर की रहने वाली हीना रावत ने जसपुर कोतवाल पर यौन शोषण का आरोप लगाया था। इतना ही नहीं शातिर युवती ने मामले की डीजीपी से भी की जिसके बाद डीजीपी ने जसपुर कोतवाल अशोक कुमार को सस्पेंड करते हुए जांच बैठाने के आदेश दिए। लेकिन कुछ दिन बाद ही हीना रावत बदल गई और उसने इसके पीछे साजिश बताते हुए कोतवाल को छोटे आरोपों में फसाने का मन प्लान बनाया। उधर पुलिस जांच में हीना रावत पर ही गाज गिर गई और कोतवाल को फसाने के आरोप में हीना रावत आज पुलिस के हत्थे चढ़ गई। पुलिस ने शातिर महिला को क्राउन प्लाजा होटल से गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है की आरोपी हीना रावत अपनी पहचान छुपाकर होटल में रह रही थी और किसी की आईडी का इस्तेमाल कर रही थी। पुलिस ने हीना के साथ एक युवक को भी गिरफ्तार किया है। वहीं युवक की पत्नी ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराते हुए कहा है की उसकी शादी तीन साल पहले मुफ्फरनगर के रहने वाले गुरविंदर सिंह के साथ हुई थी और हमारा दो साल का बच्चा भी है। पीड़ित पत्नी ने कहा की वह पति और बच्चे के साथ आवास विकास काशीपुर में किराए के कमरे में रह रहे थे लेकिन परिवार विवाद के चलते अक्सर दोनों पति पत्नी का झगड़ा होता रहता था। लेकिन बाद में जांच पड़ताल के बाद पता चला की उसका पति कुछ नकदी और पत्नी की आईडी लेकर किसी अन्य महिला के साथ आवास विकास होटल में अवैध रूप से रह रहा है। पीड़िता ने कहा की जब होटल की तलाशी ली और होटल में पहुंचे तो पता चला उसका पति उसकी आईडी का इस्तेमाल कर किसी अन्य महिला के साथ होटल में रह रहा है। पत्नी ने कहा की जब बमुश्किल कमरा खुला तो पता चला की उसका पति किसी हीना रावत नाम की महिला के साथ रह रहा है। इतना ही नहीं दोनों आरोपियों ने शिकायतकर्ता और उसके भाई के साथ मारपीट, गलीगलोच करते हुए जान से मारने की भी धमकी दी। पीड़िता ने कहा की उसने सुना है की हीना रावत कई लोगों को फंसाकर उनकी जिंदगी बरामद कर चुकी है। पीड़ित पत्नी ने कहा की उसका पति उसके साथ षड्यंत्र रच रहा है और उसे यकीन है की घर से चोरी हुए पैसे और उसके कीमती कागजात आरोपी पति के पास ही है। उधर पुलिस ने शिकायतकर्ता की शिकायत के बाद दोनों को होटल से रंगे हाथों गिरफ्तार कर चौकी लाया गया। इस दौरान पुलिस ने शिकायतकर्ता पत्नी के घर से लाया गया चोरी का सामान भी बरामद किया है। चौकी प्रभारी नीमा बोहरा का कहना है की आरोपी हीना रावत और युवक के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया गया है।