वन विभाग की बड़ी कार्यवाही 6 लोग गिरफ्तार
बाजपुर : उधम सिंह नगर के बाजपुर वन विभाग की टीम ने मुखबिर की सूचना पर पैंगोलिन की शल्क के साथ 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम को पकड़े गए आरोपियों के पास से तीन मोटरसाइकिल भी बरामद हुई है। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए सभी आरोपियों पर मुकदमा दर्ज कर उन्हें न्यायालय भेज दिया है। बता दें कि तराई केंद्र वन प्रभाग रुद्रपुर की एसओजी टीम को शुक्रवार देर शाम मुखबिर से सूचना मिली कि कुछ लोग बाजपुर के ग्राम भट्टपुरी में पैंगोलिन की शल्क को बेचने जा रहे हैं। मुखबिर की सूचना पर एसओजी की टीम प्रभारी कैलाश चंद तिवारी ने वन विभाग की टीम के साथ घेराबंदी करते हुए 5 आरोपियों को पकड़ लिया। वन विभाग की टीम को पकड़े गए आरोपियों के पास से 3.170 किलोग्राम पैंगोलिन की शल्क बरामद हुई। वहीं वन विभाग की टीम ने पकड़े गए पांच आरोपियों की निशानदेही पर बन्नाखेड़ा से एक अन्य आरोपी को भी गिरफ्तार किया है। वन विभाग की टीम ने पकड़े गए 6 आरोपियों का शनिवार को मेडिकल परीक्षण कराने के बाद उन्हें उन्हें अलग भेज दिया है इस दौरान एसओजी टीम प्रभारी कैलाश चंद तिवारी ने बताया कि अवैध खनन, अवैध शिकार तथा अवैध पातन के विरुद्ध कार्यवाही करने के उच्चाधिकारियों द्वारा निर्देश दिए गए हैं। जिसके चलते कार्यवाही अमल में लाई जा रही है।