समर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी में मनाया गया स्कूल का वार्षिकोत्सव, बच्चों ने दिया एकता और अंखड़ता का संदेश
अज़हर मलिक
समर स्टडी हॉल विद्यालय कुंडेश्वरी में स्कूल का वार्षिकोत्सव मनाया गया। जलसा पर आधारित वार्षिकोत्सव में नर्सरी से लेकर बारवी कक्षा तक के स्टूडेंट्स ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि आईएएस महानिदेशक सूचना एवं प्रसारण विभाग बंशीधर तिवारी, विशिष्ट अतिथि अपर जिलाधिकारी उधमसिंह नगर जय भारत सिंह समेत तमाम लोगों ने दीप प्रज्वलित कर किया। इस दौरान स्कूल अध्यक्षा मुक्ता सिंह ने अतिथियों और अभिभावकों का स्वागत किया। स्कूल प्रधानाचार्य अनुज भाटिया ने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट पड़कर स्कूल की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस मौके पर बच्चों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर अतिथियों का मन मोहा। बच्चों ने कार्यक्रम में शुभ दिन आयो, जल है तो कल है, दरबार ए खास, बॉलीवुड और पहाड़ी डांस आदि प्रस्तुति प्रस्तुत की। इतना ही नहीं बच्चों ने समाज में एकता और अंकड़ता पर आधारित नाटकों और नृत्यों से सबका मन मोह लिया। आजादी के 75 वी वर्षगांठ को भी धूम धाम से मनाया गया। वहीं मुख्य अतिथि बंशीधर तिवारी ने बच्चों का उत्साह वर्धन किया और बच्चों के द्वारा दिए गए अपनी प्रस्तुति से मैसेज को भी सराहा। बंशीधर तिवारी ने संदेश दिया की छात्र कठिन परिश्रम और लग्न से आसमान की बुलंदियों को छू सकते है।
1
2
3
3
5
6
7