उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने की प्रेस वार्ता, उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्ती पर उठाए सवाल
देहरादून में उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी ने कांग्रेस मुख्यालय में प्रेसवार्ता की। इस दौरान उन्होंने उत्तराखंड लोक सेवा आयोग में भर्ती पर सवाल उठाए। उन्होंने कहा कि यूकेएसएसएससी ने जो भर्तियां कराई, उनमें खुलकर भ्रषटाचार सामने आया। हमने सीबीआई जांच की मांग की थी। 45 की गिरफ्तारी हुई लेकिन केवल तीन महीने में 27 की जमानत हो चुकी है। सरकार ने लोक सेवा आयोग को परीक्षा की जिम्मेदारी दी, लेकिन युवाओं को इस आयोग में भरोसा नहीं है। उन्होंने बताया की उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने पॉलीटेक्निक भर्ती में अनुसूचित जाति की एक पोस्ट के सापेक्ष पांच के बजाय आठ को बुलाया और 8वें नंबर वाले को इंटरव्यू में पहला नंबर देकर उसे नौकरी दे दी। जो की नियम विरुद्ध है, उन्होंने इस मामले की जांच कराने की सरकार से मांग की है, साथ ही उन्होंने सरकार से निगरानी कमेटी का गठन करने के लिए भी अनुरोध किया है, वहीं उन्होंने सरकार से समूह ग की भर्तियों में सिर्फ उत्तराखंड के स्थाई प्रमाण पत्र को ही अनिवार्य करने की मांग की है, उन्होंने कहा कि दसवीं और बारहवीं की बाध्यता को समूह ग की भर्ती में खत्म करना चाहिए जिससे राज्य के युवाओं को अधिक से अधिक मौका मिल सके।