बेटी की शादी की तैयारियों के बीच मां प्रेमी संग हुई फरार, गहने भी गायब
बेटी की शादी की तैयारी के बीच अपने आशिक के साथ फरार हुई मां
उत्तराखंड के रुड़की से एक कलयुगी मां का कारनामा सामने आया है। जहां मंगलौर कोतवाली क्षेत्र में एक मां ने अपनी बेटी की शादी से 10 दिन पहले जेवर लेकर प्रेमी संग फरार हो गई है। वहीं पीड़ित परिजनों की पुलिस ने मदद की गुहार लगाई है। बता दें कि मंगलौर कोतवाली क्षेत्र से कलयुगी मां के कारनामे सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। एक घर में 10 दिन बाद बेटी की शादी होनी थी लेकिन शादी की तैयारियों के बीच बेटी के दहेज में देने के लिए बनाए गए गहने लेकर एक कलयुगी मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। वहीं मां के प्रेमी संग फरार होने का जब घर के सदस्यों को पता चला तो उनके पैरों तले जमीन खिसक गई जिसके बाद पीड़ित परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर पुलिस से इंसाफ की गुहार लगाई। बताया जा रहा है कि महिला के पति की 1 वर्ष पहले ही मौत हो गई थी इसके बाद महिला एक युवक के साथ इश्क लड़ा रही थी। उधर घर में महिला की बेटी की शादी की तैयारियां चल रही थी शादी का वक्त नजदीक आया तो परिवार के सदस्य ने दहेज इकट्ठा करना भी शुरू कर दिया जिसके बाद बेटी के लिए कुछ जेवर भी बनाए गए 10 दिन बाद बेटी की डोली उठी थी लेकिन बेटी की डोली उठने से पहले ही मां दहेज के जेवर लेकर अपने प्रेमी संग फरार हो गई मां के इस कारनामे के बाद घर में कोहराम मच गया है। पीड़ित परिजनों ने कोतवाली पहुंचकर आरोपी को पकड़ने की गुहार लगाई है।