Kashipur : छात्रसंघ चुनावी बिगुल प्रत्याशी कर रहे हैं अपनी जीत का दावा
अज़हर मलिक
काशीपुर के राधे हरी डिग्री कॉलेज में चुनावी बिगुल बज चुका है। चुनावी रण को जीतने के लिए सभी प्रत्याशी प्रयास में लगे हैं लेकिन इस बार का छात्र संघ चुनाव काफी दिलचस्प रहने वाला है। क्योंकि छात्रसंघ अध्यक्ष सीट पर बीते चुनावों से ज्यादा घमासान देखने को मिलेगा छात्रसंघ अध्यक्ष सीट पर तीन दावेदारों के नाम चुनावी मैदान में सुनने को मिल रहे हैं, गुरकीरत भुल्लर, सूर्यम और फैजुल रहमान (राजा), इन तीनों प्रत्याशियों में सबसे ज्यादा छात्र-छात्राएं फैजुर रहमान ( राजा)पर भरोसा करते हुए दिखाई दे रहे हैं। छात्रों का कहना है कि फैजुर रहमान हमेशा हमारे बीच में रहे हमारी समस्याओं के निवारण के लिए हमेशा तत्पर रहें हमारी परेशानी छात्रों के हितों के लिए महाविद्यालयों के दरवाजे भी खटखटा है। फैजुर रहमान (राजा) के दावेदारी से विपक्षियों में काफी हड़कंप देखने को मिल रहा है क्योंकि छात्रों का एक बड़ा ग्रुप का रुझान फैजुर रहमान की ओर देखा जा रहा है। आपको बता दें कि अध्यक्ष प्रत्याशी फैजुल रहमान छात्र संघ चुनाव कराने की मांग को लेकर हाथ में पेट्रोल लेकर कॉलेज की छत पर अपने समर्थकों के साथ झड़ गए थे। जिनके संघर्ष के बाद आज छात्रसंघ चुनाव हो रहे हैं। सभी प्रत्याशी अपनी अपनी सीटों पर जीत का दावा कर रहे हैं इनके भाग्य का फैसला तो मतदान देकर छात्र छत्राओं को ही करना है। परिणाम वाले दिन ही पता चलेगा किस सीट का कौन सा प्रत्याशी कितने पानी में था छात्र-छात्राओं ने किस पर भरोसा जताकर जीत का सेहरा पहनाती है।

खबरों के लिए संपर्क करें : 9568044703