उत्तराखंड में मौत का भयानक रूप पहाड़ से पत्थर गिरन से युवक की मौत
पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से युवक की हुई दर्दनाक मौत
लोहाघाट : लोहाघाट विधानसभा क्षेत्र के बाराकोट ब्लॉक के नौमाना गांव के 38 वर्षीय युवक की पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई है नोमाना के ग्राम प्रधान प्रतिनिधि संजय जोशी ने बताया कि नोमाना निवासी महेश जोशी उम्र 38 वर्ष S/O स्वर्गीय ज्वाला दत्त जोशी गुरुवार देर शाम अपने घर से गौरा महोत्सव देखने मंदिर जा रहा था घर से 300 मीटर की दूरी पर अचानक पहाड़ी से गिरे पत्थर की चपेट में आकर बुरी तरह घायल हो गया घटना का पता चलने पर ग्रामीणों से आनन-फानन में महेश को 20 किलोमीटर दूर लोहाघाट उप जिला चिकित्सालय पहुंचाया उप जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर जुनेद कमर ने बताया कि अस्पताल पहुंचने से पहले ही महेश की मौत हो चुकी थी उसके सर पर काफी गंभीर चोट थी शुक्रवार को मृतक का पंचायत नामा भर पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया है ग्रामीणों ने बताया महेश काफी मिलनसार युवक था तथा काफी गरीब था मजदूरी कर अपने 5 बच्चों व अपने बड़े भाई के परिवार का पालन पोषण करता था मृतक का बेटा मात्र सवा साल का है ग्रामीणों ने बताया मृतक उमेश के बड़े भाई की भी 2019 में मौत हो चुकी है तब से महेश ही अपने परिवार के साथ साथ बड़े भाई के परिवार का भी पालन पोषण कर रहा था महेश की मौत से उसकी बूढ़ी मां पत्नी व भाभी सदमे में है वही एक मिलनसार युवक की मौत से गांव में शोक की लहर है वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से महेश के परिवार को मुआवजा अन्य आर्थिक सहायता देने की मांग की है परिवार में अब कोई कमाने वाला नहीं बचा है।