इंतज़ार ख़त्म जल्द रिलीज देव बाली का नया सॉन्ग मुझको तुम मिल गए
अज़हर मलिक
काशीपुर : अपने मधुर सुर से दिल पर राज करने वाले नन्हें सिंगर का एक और गाना जल्दी रिलीज होने जा रहा है। जिस को भारत के मशहूर शायर इकबाल अदीब ने लिखा है और गाने को कंपोज नफीस सिद्दीकी ने किया हैं। इस गाने की शूटिंग भी कंप्लीट हो गई है बस इंतजार है एक अच्छे मौके का, इस नन्हे सिंगर का यह गाना एक ऑफिशल सोंगन्ग के रूप में इस बार हम सबके बीच में आने वाला है। गाने में म्यूजिक कमल सैनी ने दिया है और डायरेक्ट किया है सोनू सागर ने हम बात कर रहे हैं काशीपुर में अपने मधुर सुर से दिलों पर राज करने वाले देव बाली की जिन्होंने छोटी उम्र से ही अपने मधुर स्वर से लोगो की दिल में राज करना शुरू कर दिया है बचपन से ही देव बाली में संगीत के प्रति अनोखी समझ है। महज छोटी से उम्र से ही वो म्यूज़िक के स्टार्ट होते ही सैकड़ो गानों को पहचान लेते थे। ये अलग बात है कि घर वालों ने उनके अंदर इस प्रतिभा को थोड़ी देर से पहचाना। पर प्रतिभा की परक करते ही पिता अमन वाली ,देव बाली के अंदर छुपे इस टैलेंट को पब्लिक के सामने लाकर रख दिया जिसके बाद देव बाली काशीपुर में सुरों के बादशाह माने जाने लगे हालांकि अभी भी टाइम म्यूजिक इंस्टिटट के गुरु अभय सक्सैना से क्लास ले रहे हैं देव बाली के फेन गानों का बेताबी से इंतजार करने लगें, आपको बता दें कि गाना ‘ मुझको तुम मिल गए ‘नाम से रिलीज होगा रविवार 18 दिसंबर 2022 को इस गाने की शूटिंग काशीपुर मानपुर रोड पर स्थित Buddy’s cafe में हुई है।