Tiger Attack,गुलदार ने किया इंसानों पर हमला बाल बाल बची जान
वसीम अहमद
उत्तराखंड जसपुर : जनपद उधम सिंह नगर के काशीपुर और जसपुर क्षेत्र में लगातार गुलदार अपने होने की दस्तक देता हुआ दिखाई दे रहा है काशीपुर में काफी लंबे समय से गुलदार सिर्फ कुत्ते और गाय के बछड़े को ही अपना निवाला बना रहा है लेकिन जसपुर में अब गुलदार ने अपना आतंक और भी बढ़ा दिया है जानवरों के बाद अब गुलदार इंसानों पर भी हमला करने से नहीं चूक रहा डर के साए में जी रहे जसपुर निवासियों ने अब घर से निकलना भी कम कर दिया है और वन विभाग की टीमों से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की उम्मीद भी, लंबे समय से गुलदार जसपुर क्षेत्र में अपने खौफ का आतंक बनाए हुए हैं लेकिन जिम्मेदार विभागीय अधिकारी इस आतंक को खत्म करने में नाकाम होते हुए दिखाई दे रहे हैं, अगर बात की जाए बीते 1 सप्ताह पूर्व भी गुलदार ने दो इंसानों पर हमला कर दिया गरीब मत रहेगी किसी की जान नहीं गई, गुलदार का आइए भयानक रूप देखकर जसपुर के प्रतापपुर रेंज में ग्रामीणों के बीच और भी दहशत का माहौल बन चुका है, आपको बता दें कि बीती रात भी बड़ियोवाला गांव में बाइक सवार युवक पर गुलदार ने हमला कर दिया युवक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिस वजह से ग्रामीणों में अब वन विभाग के खिलाफ काफी रोज देखने को मिल रहा है, ग्रामीणों का कहना है कि काफी लंबे समय से गुलदार दिखाई दे रहा है जिसकी सूचना वन विभाग को भी दी गई लेकिन वन विभाग आंख मूंदे बैठा है सिर्फ गुलदार को पकड़ने के नाम पर खानापूर्ति की जा रही है, गुलदार एक के बाद एक लोगों पर हमला कर रहा है कुंभकरण नींद में सोए अधिकारी शायद किसी के घर का साया उठने का इंतजार कर रहे हैं,
तो दूसरी ओर वन क्षेत्रीय अधिकारी राजकुमार सिंह का कहना है, अलग-अलग क्षेत्रों से गुलदार की शिकायतें मिल रही हैं जिसको लेकर टीमें गठित कर दी गई हैं और क्षेत्र में पिंजरे भी लगा दिए गए हैं
बराल अब देखने वाली बात वन विभाग के इन प्रयासों से कब ग्रामीणों का दर खत्म होता है और गुलदार के इस आतंक से कब ग्रामीणों को आजादी मिलती है