CM केजरीवाल की चीनी उत्पादों के बायकॉट की अपील
मुख्यमंत्री केजरीवाल की चीनी उत्पादों के बायकॉट की अपील, दोगुनी कीमत होने पर भी खरीदेंगे स्वदेशी समान केजरीवाल ने कहा है हमारे जवान चीन की सीमा पर डटकर सामना कर रहे हैं। बीजेपी सरकार की क्या मजबूरी है कि वो चीन से व्यापार बढ़ाती जा रही है तो बड़ा बयान यहाँ पर देते हुए नजर आए। केजरीवाल और चीन को करने की मांग उन्होंने की है। हमारे जवान चीन की सीमा पर डटकर सामना कर रहे हैं। ये भी कहा है उन्होंने कि अगर दोगुनी कीमत भी होगी स्वदेशी सामानों की तो खरीदेंगे। बीजेपी सरकार की क्या मजबूरी है की वो चीन के व्यापार को बढ़ावा दे रही है? ये सवाल केजरीवाल ने उठाए हैं।
ये बड़ी और अहम खबर हम आपको बता रहे थे। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर से चीनी सामानों को बॉयकॉट करने का मुद्दा उठाया है और बीजेपी पर आरोप लगाते नजर आए। ये कहते हुए नजर आए कि बीजेपी की क्या मजबूरी है कि चीनी व्यापार को बढ़ावा दे रहे हैं? दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल ने और क्या कुछ कहा आप भी पढ़े
केजरीवाल : मैन्युफैक्चरिंग करने की बजाय सारा सामान चाइना से खरीद रहे हैं, चाइना को शाबाशी दे रहे हैं। कुछ तो मजबूरी है इन लोगों की जो भारत को इन्होंने इस तरह से उनके सामने हमारे सैनिकों की जान की भी इनकी कोई परवाह नहीं है। कहते है चाइना से माल सस्ता आता है, अरे नहीं चाहिए हमको सस्ता माल हम भारत का माल खरीद लेंगे। चेक कितने में भी बने। हमारे भारत के लोग जो है वो कट्टर देशभक्त हैं।अपने सैनिकों की जान की कीमत है। हमारे लिए हमें नहीं चाहिए चाइना का सस्ता माल डबल कीमत पर भी अगर हमारे देश के अंदर माल बनेगा, हम डबल कीमत पर खरीद लेंगे अपने देश से माल। लेकिन चाइना से माल खरीदना बंद करो। आज मैं इस मंच के जरिए भारत के लोगों से अपील करता हूँ कि चाइना के माल का बॉयकॉट करना शुरू करें।