Rahul Gandhi पर Smriti Irani का हमला राहुल जी आपका अमेठी से लड़ना पक्का समझूं मैं
फिर से एक बार देश के अंदर राजनीतिक पार्टियों के गद्दार नेताओं में जुबानी जंग होती हुई दिखाई दे रही है। भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पार्टी के नेताओं के बीच में। इसमें इरानी ने राहुल गाँधी पर हमला करते हुए कहा है कि बयान को लेकर अब राहुल गाँधी पर सवाल पूछा है। अजय राय ने बेहद तल्ख टिप्पणी की थी, इस्मृति इरानी को लेकर तो अब इस स्मृति पूछ रही है कि राहुल जी आपका अमेठी से लड़ना क्या पक्का समझू?
अजय राय के बयान को लेकर स्मृति इरानी ये निशाना साध रही है। उन्होंने लिखा है, सुना है किसी प्रांतीय नेता से घोषणा करवाई है, दूसरी सीट पर भागेंगे तो नहीं, डरेंगे तो नहीं और इस तरह की अभद्र टिप्पणी करके आखिर क्या बताना चाहती है? कांग्रेस पार्टी ये आरोप लगाती भी और सीधा सवाल करती हुई केंद्रीय मंत्री स्मृति इरानी दूसरी सीट पर तो नहीं भागेंगे, डरेंगे तो नहीं? अजय राय ने स्मृति इरानी को लेकर तल्ख टिप्पणी की थी। कुछ ऐसे शब्दों का इस्तेमाल किया था जो गैर जरूरी है। इसी को लेकर अब
प्रीति इरानी राहुल गाँधी से सीधे सवाल पूछती भी क्योंकि 2019 में इस्मृति इरानी ने अमेठी सीट पर राहुल गाँधी को हरा दिया था।