एक बार फिर कोरोना की दस्तक
एक बार फिर से कोरोना पैर पसार रहा है लेकिन इस बार कोरोना के नए वेरिएंट ऑमिक्रोन बीएफ 7 ने देश दुनिया में बेचैनी कर दी है। पेंडेमिक टाईम यानी कोरोना के दो साल बीत जाने के बाद जैसे तैसे जिंदगी सही ट्रैक पर आई थी कि इस बीच चीन में बढ़ते हुए कोरोना पेशेंट को लेकर दुनिया में डर का माहौल है जिसको लेकर केंद्र सरकार ने सभी राज्यों को अलर्ट मोड पर रखा है।
केंद्र सरकार ने चीन में बढ़ते हुए कोरोना संकट को लेकर सभी राज्यों को एडवाइजरी जारी की है इसके मद्देनजर अगर बात करें तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी स्वास्थ्य विभाग के साथ जो अहम बैठक की है उसको लेकर इसी कड़ी में दून चिकित्सालय के असिस्टेंट मेडिकल सुपरीटेंडेंट ने एन. एस खत्री ने बताया कि कोरोना से लड़ने के लिए हमारे पास सारे उपाय मौजूद है कोविड के दौरान जो हमारे पास सौ बेड का आईसीयू था वह भी तैयार है इसके अलावा लिक्विड ऑक्सीजन पूरी मात्रा में है आज माननीय मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य विभाग के साथ जो आवश्यक बैठक की है उसमें उनके द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों पर भी काम शुरू हो जाएगा।