चोरों की रडार पर पुलिस ,पुलिसकर्मी के घर पर ही कर डाली चोरों ने चोरी
उत्तर प्रदेश के गोंडा में हुई एक छोटे से कस्बे में छोटी सी चोरी पूरे उत्तर प्रदेश की चर्चाओं में है। क्योंकि हमारी सिक्योरिटी का दावा करने वाले पुलिसकर्मी के घर पर ही चोरों ने धावा बोल दिया, लाखों की नगदी लाखों के आभूषण चुराकर रफूचक्कर हो गए,मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, बोंडा के कस्बे में चोरों ने रविवार रात विश्वेंद्र सिंह नाम के पुलिसकर्मी के घर को निशाना बनाया और लाखों रुपये के सामान को चोरी कर लिया। सबसे पहले बदमाश मुख्य दरवाजे का ताला तोड़कर घर के अंदर घुसे और जिन कमरों में परिवार के लोग सो रहे थे, उन्हें बाहर से बंद कर मुख्य कमरे में जाकर करीब ₹5,00,000 और ₹16,00,000 के आभूषण चुरा लिए। बता दें कि पीड़ित पुलिसकर्मी की 15 दिन पहले ही शादी हुई है। पुलिस कर्मी के पिता ने बताया कि 4 दिसंबर को बेटे की शादी खुर्जा निवासी आरती से हुई। शादी में ₹10,00,000 नकद मिले थे। गुंडे शादी में बनवाए गए सभी आभूषण ले गए, जिसमें 28 तोला सोना, ढ़ाई किलो चांदी की चोरी शामिल थी। बता दें कि पुलिसकर्मी उस सुरेंद्र सिंह के पिता विजेन्द्र सिंह खेती बाड़ी करते हैं। वहीं विश्वेंद्र सिंह फिलहाल मुजफ्फरपुर में तैनात हैं जो छुट्टी लेकर घर आए थे। वारदात का खुलासा सोमवार सुबह करीब 3:00 बजे हुआ। जब निशा की आंखें खुली, निशा ने दरवाजा खोला तो बाहर से बंद था। उन्होंने पिता को फ़ोन करके उठाया। इसके बाद सभी जगह देखा तो कमरे में सारा सामान बिखरा पड़ा था। बहरहाल विश्वेंद्र ने अज्ञात चोरों के खिलाफ़ मुकदमा दर्ज कराया है। सीसीटीवी में चार लोग कैद हुए हैं, जिनकी तलाश में पुलिस जुटी हुई है।