बाजपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने की होटलों में छापेमारी
बाजपुर में एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट ने पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के विभिन्न होटलों और स्पा सेंटर पर छापेमारी की। जिसके चलते टीम को एक होटल में दो संदिग्ध युक्तियां मिली, जिन्हे पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया। वही पुलिस ने होटल स्वामी का चालान किया है। बता दें कि उधम सिंह नगर की एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की टीम प्रभारी बसंती आर्य ने बाजपुर कोतवाली के एसआई भगवान गिरी गोस्वामी और पुलिस टीम के साथ क्षेत्र के स्पा सेंटर पर छापेमारी की जहां स्पा सेंटर में ताला लगा हुआ मिला जिसके बाद टीम ने दोराहा रोड स्थित होटल में छापेमारी की लेकिन छापेमारी के दौरान पुलिस को मौके पर कुछ नहीं मिला जिसके बाद टीम ने कहलो होटल में छापेमारी की। पुलिस की छापेमारी से होटल में हड़कंप मच गया जहां दो युवतियों को लेकर आए युवक मौके से फरार हो गए वहीं पुलिस ने दोनों युवतियों से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ दिया वही होटल में चेकिंग के दौरान एक कमरे में युवक और युवती पाए गए जिन्हें पुलिस ने पूछताछ के बाद छोड़ दिया होटल के कमरों को बिना एंट्री के देने पर पुलिस ने होटल स्वामी का 10 हजार रुपए का चालान किया है इस दौरान एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट टीम प्रभारी बसंती आर्य ने बताया कि एसएसपी मंजूनाथ टीसी के निर्देश पर छापेमारी अभियान चलाया जाता है और अनियमितताएं पाए जाने पर कार्यवाही अमल में लाई जाती है।