नए साल पर मुफ्त किया इलाज फिर जलाई इंसानियत की मिसाल SK हॉस्पिटल
अज़हर मलिक
अपनों के साथ नए साल का जश्न की तस्वीरें तो आपने खूब देखी हुई। लेकिन हम जो आपको एक नए साल के जश्न के बारे में बताने जा रहे हैं। श्याद आपने पहले कभी सुना होगा या फिर देखा होगा। दरअसल मामला एक निजी अस्पताल से जुड़ा हुआ है जिसने गरीबों के गरीब मरीजों के नए साल का जश्न मनाया।
क्या है पूरा मामला ही आप को समझाते हैं विस्तार से
सरकारी अस्पताल में डॉक्टर की कमी और इलाज़ की समस्या प्राइवेट अस्पतालों में बिलों की मार ऐसे गरीब इंसान इलाज के लिए जाए तो जाए कहां पर आज भी इंसानियत को जिंदा रखने वाले लोग जिंदा है जो किसी ना किसी बहाने गरीबों की मदद करने के लिए हमेशा आगे ही रहते हैं ऐसा ही कुछ Sk हॉस्पिटल ने कर दिखाया जहां कम दामों इलाज़ कर गरीबों के जीने के लिए नई उम्मीद जगाई,
काशीपुर के गंगा बाबा रोड पर स्थित एसके हॉस्पिटल में गरीबों के साथ नए साल का जश्न बना जहां हॉस्पिटल से 200 किलोमीटर दूर से भी लोग इस जश्न में सामिल हुए, नए साल के अवसर पर बड़े से बड़े ऑपरेशन मात्र ₹10000 में कराने की घोषणा के बाद हॉस्पिटल के बाहर मरीजों का ताता लग गया। जहां पैसों की तंगी के चलते अपनी बीमारी को अपनी शरीर में पालने के लिए मजबूर गरीब असहाय लोगों ने एस के हॉस्पिटल की शरण लेकर अपनी बीमारी को जड़ से निकालने का नए साल पर सस्ते इलाज की घोषणा के बाद एस के हॉस्पिटल में उत्तर प्रदेश के बदायूं , मुरादाबाद ऐसे और भी बड़े शहरों से जहां अस्पतालों की भरमार है और हॉस्पिटलों का हब माना जाता हैं उन स्थानों से भी आकर लोगों ने अपना इलाज काशीपुर में स्थित है SK हॉस्पिटल में इलाज कराया है। लोगो का कहना पैसों की तंगी के चलते मजबूर में बीमारियों को अपने शरीर में लेकर ही जीना पड़ रहा था, इलाज कराने में लाखों का खर्च आता लेकिन जब हमें एस के हॉस्पिटल की नई साल पर चलाई गई योजना का पता चला दो हमेश एसके हॉस्पिटल पहुंचे जहां जहां हमारे मरीज का अच्छे से इलाज हो गया।
एस के हॉस्पिटल के मालिक डॉक्टर आसिफ सैफी का कहना है की पैसों की तंगी के चलते अक्सर देखा गया है कि गरीब इंसान इलाज के लिए यहां से वहां भटकता रहता है पर उसको ठीक इलाज नहीं मिल पाता है और अच्छा इलाज महंगा होता है जो उसको अफोर्ड नहीं कर पाता है।
इसलिए हमारी डॉक्टरों की टीम ने मिलकर यह फैसला लिया था कि नए साल नए साल पर हम लोग मिलकर एक सर्जरी कैंप का आयोजन करेंगे जिसमें बड़े से बड़े ऑपरेशन मात्र ₹10000 में में करेंगे। जिसकी घोषणा हमने मीडिया सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफॉर्म के माध्यम से प्रचार-प्रसार कराया जिसके बाद हमारे पास काफी दूर-दूर से लोग आए जिन्होंने हमें अपनी परेशानियां बताएं और हमने उनका सक्सेसफुल इलाज क्या कुछ मरीज हमारे हॉस्पिटल से इलाज के बाद जा चुके हैं और कुछ का ट्रीटमेंट अभी भी हॉस्पिटल के अंदर चल रहा है।
दूसरी ओर मरीजों के परिजनों का कहना है कि हमारा मरीज काफी लंबे समय से बीमारियों से जूझ रहा था पैसों की तंगी के चलते हम इलाज नहीं कर पाए लेकिन जैसे ही हमें पता चला के उत्तराखंड के काशीपुर में स्थित एस के हॉस्पिटल में बहुत कम दामों में ऑपरेशन किया जा रहा है तो हम अपने मरीज को तुरंत यहां लेकर आए जहां मरीज का अच्छे से इलाज के साथ-साथ हमें प्राइवेट रूम भी दिया गया और अच्छा बिहेवियर भी हॉस्पिटल के स्टाफ की ओर से किया गया।