दो महीने यू-ट्यूब पर देखा क़त्ल का तरीका GIRLFRIEND के साथ मिलकर सलवार की डोरी से बीवी का गला घोंटा
उत्तर प्रदेश का हापुड़ जिला 30 दिसंबर को उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले में पुलिस को एक फ़ोन आता है। कॉल करने वाला शख्स बताता है की बाइक सवार बदमाशों ने उनकी गाड़ी रुकवाई और फिर लूटपाट करने लगे। जब उसकी बीवी ने लूटपाट का विरोध किया तो बदमाशों ने उसकी गला दबाकर हत्या कर दी।पुलिस को जैसे ही इस तरह लूटपाट और फिर हत्या की बातें सुनने को मिली, फौरन मौका ए वारदात पर एसपी समेत तमाम आला अधिकारी पहुंचे। मगर जब उन्होंने इस पूरे मामले की तफ्तीश करी तो कहानी कुछ और ही निकली और फिर उसके बाद इस पूरे मामले पर उस शख्स को गिरफ्तार किया गया जिसने वाकई में हत्या को अंजाम दिया था और वो और कोई नहीं बल्कि वही शख्स था जिसने पुलिस को फ़ोन करके ये जानकारी दी थी कि उसकी बीवी को कुछ बदमाशों ने मार डाला है क्योंकि उसकी बीवी लूटपाट का विरोध कर रही थी। दरअसल, उस शख्स ने अपनी बीवी को मौत के घाट इसलिए उतारा क्योंकि उसकी बीवी उसकी गर्लफ्रेंड और उसके बीच में आ रही थी।
जिसको लेकर उन दोनों के बीच में इतनी लड़ाईयां भी हो रही थी तो पति ने सोचा क्यों ना अपनी गर्लफ्रेंड के साथ मिलकर एक बारी में ही अपनी बीवी को रास्ते से हटा दूँ और फिर उसके बाद उसने अपनी बीवी के कतल की साजिश रची, जिसकी प्लानिंग उसने करीब दो महीने तक करीब दो महीने तक वो गूगल पर अलग अलग तरीके ढूंढ रहा था की बीवी को कैसे मारू? गला दबाकर कैसे मारा जाता है, जहर कहाँ से मिलता है या फिर इल्लीगल हथियार कहाँ से मिलते हैं? मारने के लिए या फिर अगर किसी का हत्या किसी की हत्या कर दूँ तो उसको अलग कैसे कैसे दिखाया जाता है?
साथ ही साथ वो एक चीज़ और सर्च कर रहा था। गूगल पे कि अगर मैं बीवी को मारूंगा तो कही वो भूत बन कर मुझे डराने तो नहीं आएगी? इस तरह की सारी चीजे वो गूगल पे लगातार सर्च कर रहा था गाजियाबाद में। मोदी नगर कस्बे के मोहल्ला आनंद विहार का रहने वाला विकास शर्मा जो कि राजस्थान की एक फार्मा कंपनी में क्वालिटी मैनेजर था।
विकास की शादी 12 साल पहले। हापुड़ शहर में आर्य नगर की रहने वाली सोनिया से हुई थी। सोनिया और विकास के तीन बच्चे भी हैं। 30 दिसंबर की शाम सोनिया अपने बीमार भाई को देखने के लिए अपने पति विकास के साथ हापुड़ जा रही थी। उसी रात 8:00 बजे विकास ने यूपी 112 को सूचना दी कि हापुड़ जिला में निजामपुर कट के पास अज्ञात बाइक सवार बदमाशों ने लूट करने के लिए उनकी गाड़ी को रोका।
जब उसकी पत्नी ने इस बात का विरोध किया तो बदमाशों ने पत्नी की हत्या कर दी। लूट के दौरान हत्या जैसी सनसनीखेज वारदात के बाद पूरा केस एक पोलीस आलाधिकारी सबके हाथ पैर फूल गए। किस तरीके से बीच रोड पे किसी महिला की हत्या कर दी गई? बदमाशों ने लूट के बाद तो उन्होंने इसमें क्राइम ब्रांच को भी इन्वॉल्व किया और पुलिस और क्राइम ब्रांच मिल के। इस पूरे मामले को सुलझाने में लग गए। और आखिर में 24 घंटे के बाद इस पूरी वारदात के यानी की 31 दिसंबर को जब पूरी दुनिया न्यू ईयर का जश्न मना रही थी, पुलिस को उसके किए हुए गुनाह की याद दिला रही थी। दरअसल, शनिवार यानी 31 दिसंबर को विकास शर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। खुलासा हुआ कि विकास ने अपनी कंपनी में काम करने वाली लड़की से प्यार करता था और वो हरियाणा के बहादुरगढ़ की रहने वाली है। पिछले 2 साल से उस लड़की और विकास के बीच में रिलेशनशिप था।
जिसका उसकी बीवी को पता चल गया था। सोनिया को सोनिया लगातार इस बात का विरोध कर रही थी और इसके बाद उसने इस पूरे विवाद को एक ही बारी में खत्म करने के लिए अपनी गर्ल फ्रेंड की हेल्प ली और उसके बाद अपनी बीवी को मौत के घाट उतार दिया।
दरअसल 30 तारीख को शुक्रवार शाम विकास जब पत्नी को मोदीनगर से हापुड़ लेकर जा रहा था तो उसने रास्ते में अपनी गर्लफ्रेंड को भी बोल दिया की तुम एक पॉइंट पे मिल जाना और उसके बाद मैं तुम्हें गाड़ी में बिठा लूँगा।
जब वो हापुड़ अपने भाई को देखने सोनिया जा रही थी, अपने पति विकास के साथ तो रास्ते में विकास ने अपनी गर्लफ्रेंड को गाड़ी की बेक साइट पे बिठा लिया। जब जैसे ही उसने अपनी गर्लफ्रेंड को भी गाड़ी में बिठाया तो सोनिया विकास से लड़ने लगी, बहस करने लगी और यही इन लोगों का प्लैन भी था।जैसे ही गाड़ी थोड़ा सुनसान इलाके में पहुंची विकास नें।
सलवार की, डोरी से उससे अपनी बीवी का गला घोंटा और फिर करीब 3 घंटे तक 5:00 बजे ये पूरी वारदात को अंजाम दिया और 3 घंटे तक वो गाड़ी में सोनिया के सोनिया की लाश लेकर अपनी गर्लफ्रेंड के साथ घूमता रहा ताकि थोड़ा और अंधेरा हो जाए।
और फिर उसके बाद हापुड़ चुंगी और डायमंड फ्लाईओवर के बीच में उसने ये पूरी वारदात को अंजाम दिया था। सोनिया की गला घोंटकर जब हत्या कर दी थी, इसके बाद 3 घंटे तक गाड़ी के अंदर लाश लेकर घूमता रहा और 8:00 बजे विकास ने अपनी गर्लफ्रेंड को उतार दिया और जैसे ही उसकी गर्लफ्रेंड उतनी उसके कुछ देर के बाद उसने पुलिस को फ़ोन करके बदमाशों द्वारा लूट और इस तरह मर्डर की कहानी रची और पुलिस को बताई।
फ़िलहाल उसकी गर्लफ्रेंड तो गायब हैं, फरार है, कुछ पता नहीं उसकी गर्लफ्रेंड का है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है। मगर विकास जो है वो पुलिस की गिरफ्त में है।
इस पूरे मामले पर पुलिस का कहना है और मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक पुलिस ने जब विकास के मोबाइल की सर्च हिस्टरी निकाली और इसी वजह से वो पकड़ा भी गया। पुलिस ने जब विकास के मोबाइल की सर्च हिस्टरी निकाली तो वो हैरान रह गए क्योंकि विकास पिछले दो महीने से कुछ अलग ही चीज़ सर्च कर रहा था। गूगल पे सर्च कर रहा था की।
किसी को मारने के अलग अलग तरीके क्या हैं?
उसने ये भी चेक किया की ऑनलाइन किस साइट पर जहर मिल सकता है। गला घोंटकर मारने का क्या तरीका है? अवैध हथियार कैसे मिल सकते हैं? अगर वो हत्या कर दे तो उसे दूसरे रूप कैसे दिया जा सकता है? उसने ये भी सर्च किया कि मर्डर करने के बाद पत्नी भूत बनकर तो नहीं डराएगी। इसके अलावा काफी कुछ हिस्टरी विकास अपने मोबाइल से डिलीट कर चुका था, जिससे पुलिस रिकवर करने की कोशिश कर रही है।
पुलिस को मोबाइल से विकास और सोनिया का तलाक का एक अग्रीमेंट लेटर भी मिला है, जिसपे सोनिया और विकास दोनों की साइन है। हालांकि जो सोनिया के घर वाले हैं उनका तलाक की इस बात पर अभी तक को कोई उनको यकीन नहीं है की ऐसा कुछ हुआ है ना उनको इस बात की जानकारी है। मगर सोचिये एक पति ने किस तरीके से पूरी शिद्दत से अपनी बीवी को मारने की प्लानिंग करी और खुलेआम अपनी बीवी के जिंदा रहते हुए जब उसके वो साथी उसके साथ रह रही थी, उसका घर संभाल रही थी, उस वक्त वो अपनी बीवी को मारने की प्लानिंग कर रहा था। और सोनिया को भनक तक नहीं लगी।