आशियानोकी लड़ाई में उतरी राजनीति पार्टियां काशीपुर
अज़हर मलिक
काशीपुर : काशीपुर में आज बहुजन समाज पर्टी मुख्यमंत्री के नाम एसडीएम कार्यालय में ज्ञापन दिया। जहां कार्यकर्ता और पदाधिकारियों ने मांग की है कि हल्द्वानी में अतिक्रमण की जद में आए आशियानों को ना उजाला जाए। मुख्यमंत्री धामी उच्च स्तरीय अधिकारियों के साथ बैठक कर हल्द्वानी के लोगों को राहत दी जाए। आपको बता दें कि उत्तराखंड हाईकोर्ट के आदेशों के बाद रेलवे की भूमि को खाली कराने के निर्देश दिए गए और अतिक्रमण कर रहे लोगों को नोटिस तामील किए गए जिसके बाद लगभग 4000 से अधिक परिवारों ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया और अपने आशियाने को झड़ने से बचाने के लिए सड़कों पर उतर आए तो वहीं लगातार हल्द्वानी की लड़ाई अब मुखर होती हुई दिखाई दे रही है। हल्द्वानी के स्थानीय लोगों की लड़ाई में अब देश की बड़ी राजनीति पार्टियां भी शामिल होने लगी है।उसी क्रम में आज बहुजन समाज पार्टी ने मुख्यमंत्री को संबोधित एवं कार्यालय में ज्ञापन दिया जिसमें सड़कों पर कर रहे प्रदर्शनकारियों को जल्दी से चल परेशानी से निजात दिलाने की मांग की आपको बता देंगे बहुजन समाजव पार्टी के पूर्व विधायक प्रत्याशी अशरफ सिद्दीकी ने बताया कि देश में प्रधानमंत्री एक तरफ़ लोगों को छत देने की बात कर रहे है, दूसरी सड़कों पर लोग आसियनो की लड़ाई लड़ते हुए दिखाई दे रहे है। इस और प्रदेश सरकार को ध्यान देना चाहिए और समाधान निकाल कर परेशानियों से निजात दिलानी चाहिए।
तो दूसरी और महानगर अध्यक्ष पूर्व मेयर प्रत्याशी एम ए. राहुल का कहना है कि लगभग 40 से 50 साल पहले से ही यहां लोगों ने अपने निवास बने हुए हैं मंदिर मस्जिद के साथ शिक्षा का मंदिर भी वहां स्थित है सरकार को इस ओर ध्यान देना चाहिए और इनके आसनों को उजाड़ने से पहले कोई न कोई समाधान निकालना चाहिए, सरकार को ऐसे कर्मचारी अधिकारियों पर भी कार्रवाई करनी चाहिए जिन्होंने सरकारी भूमि पर मकान बनने दिए। बिजली कनेक्शन दिए पानी के कनेक्शन दिए यहां तक राजस्व विभाग की ओर से मकानों की रजिस्ट्री तक हो चुकी है। ऐसे कर्मचारी अधिकारियों के खिलाफ भी कार्रवाई करनी चाहिए।उनकी संपत्तियों को भी सरकारी संपत्ति ही घोषित कर देनी चाहिए। जब रेलवे की संपत्ति पर अतिक्रमण किया जा रहा था उस टाइम मौजूद अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल में डाल देना।