छुट्टी के लिए सिपाही का अनोखा पत्र, कुछ दिनों पहले हुई शादी गुस्से में पत्नी बार-बार काट रही कॉल, छुट्टी दे दो साहब

Advertisements

 

छुट्टी के लिए सिपाही का अनोखा पत्र, कुछ दिनों पहले हुई शादी गुस्से में पत्नी बार-बार काट रही कॉल, छुट्टी दे दो साहब

 

Advertisements

सोशल मीडिया पर एक लेटर खूब वायरल हो रहा है जिस पर लिखा है कि

 

सेवा में

श्रीमान अपर पुलिस महोदय

जनपद महराजगंज

महोदय

निवेदन है कि पिछले महीने…..हुआ है समय से छुट्टी न मिलने की वजह से प्राथमिकी पत्नी नाराज हो जा रही है। फोन और फोन करने पर फोन तुरंत बिना बात किए माता जी को दे रही है। प्रार्थी अपने भतीजे के जन्मदिन दिनांक 10/01/2023 को अवकाश लेने का वादा किया था।

अतः श्रीमान जी से विनम्र निवेदन है कि दिनांक 10/01/2023 से 7 दिन सीएल अवकाश प्रदान करने की कृपा करें। प्रार्थी आपका आभारी रहेगा।

वायरल लेटर उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले का बताया जा रहा है। जो एक पुलिस कॉन्स्टेबल ने छुट्टी के लिए लिख कर अपने हाले दिल बयान किए हैं। लेटर सिपाही ने अपर पुलिस अधीक्षक को भेजा है। मिली जानकारी के अनुसार सिपाही की शादी एक महीना पहले हुई थी और ड्यूटी से छुट्टी न मिलने के कारण अब उसकी पत्नी नाराज होने लगी है कॉल पर बात करने से मना करती है

 

 

उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले के थाने नौतनवा मैं तैनात सिपाही का आवेदन पत्र सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सिपाही के अवकाश मांगने का तरीका लोगों को बहुत ही पसंद आ रहा है। मराल सिपाही का दर्द कहें या फिर छुट्टी मांगने के तरीके से खुश होकर अपर पुलिस अधीक्षक ने सिपाही को 5 दिन की छुट्टी की मंजूरी दे दी है। इस छुट्टी की वजह से सिपाही के घर का कलश

खत्म हो जाएगा।

 

 

 

थाना नौतनवा की पीआरबी पर तैनात सिपाही 2016 बैच बताया जा रहा है, सिपाही स्थाई पता मऊ जिले है। मौजूदा वक्त में वह भारत-नेपाल सरहद के पीआरबी में तैनात है।

 

 

अपर पुलिस अधीक्षक एडिशनल एसपी आतिश कुमार सिंह ने जानकारी दी है कि ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों को उनकी जरूरत के मुताबिक अवकाश स्वीकृत किया जाता है। इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाता है कि अवकाश के चलते शांति व्यवस्था में कोई व्यवधान पैदा न हो।

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *