हाज जाने वालों के लिए बड़ी खबर सऊदी अरब सरकार का बड़ा फैसला
देश दुनिया से हज को जाने वाले यात्रियों के लिए एक बड़ी खबर सऊदी अरब ने पिछले 3 साल से हज जाने वाले लोगों पर लगी पाबंदी को हटाने का फैसला लिख दिया है। महामारी से पहले लोग जिस तरीके से हज करने के लिए जाते थे वही नियम फिर से पारित करने जा रही है सऊदी अरब सरकार, सऊदी अरब के इस फैसले से दुनिया के तमाम ही मुसलमानों में खुशी का माहौल देखा जा रहा है,
साथ ही साथ सऊदी अरब गवर्नमेंट ने अब आयु सीमा पर लगी पाबंदी अभी हटा दी है।
दुनिया में अदृश्य दुश्मन की महामारी से पहले 2019 में लगभग 25 लाख लोग जायरीनों की हज करने गए थे। तो वही 2020 – 2021 यानी महामारी के समय में हज जाने वालो की गिनती में भरी मात्र में कमी देखी गई थी। गुजरे 2029 में 24 लाख जायरीन हज के लिए सऊदी अरब पहुंचे थे। और 2020 में कोरोना महामारी की वजह से दुनिया के काफी मुल्कों में लॉकडाउन लगा था जिसके मद्देनजर सऊदी अरब में भी लोग डाउन लगाया गया और लोक डाउन की वजह से सऊदी अरब में हज यात्रियों की संख्या में काफी गिरावट आई । हाजी यात्रियों की संख्या सिर्फ 1000 पर ही सिमट कर रह गई। सऊदी अरब गवर्नमेंट का यह कदम अभूतपूर्व था, जब 1918 की फ्लू नाम की महामारी कल के दौरान भी भी ऐसा नहीं किया गया था, इस समय में भी दुनिया भर में लोगो की करोड़ों की संख्या में जान चली गई और सन 2022 में तो आज करने वाले यात्रियों को सिर्फ सऊदी अरब ने 60,000 लोगों को इजाजत मुहैया कराई। अगर बात ही तो साल की करें तो 10 लाख जायरीनों ने हज की यात्रा की।
पढ़िए क्या कुछ कहा हज और उमराह मंत्री ने
तौफीक बिन फवजान अल-रबिया सऊदी अरब के हज और उमराह के मंत्री हैं, महामारी के समय सऊदी अरब में हज के लिए जो पाबंदियां लगाई थी उन 52 जनों को हटाने वाले तौफीक बिन फवजान अल-रबिया ही है। मीडिया से रूबरू होते हुए तौफीक बिन फवजान अल-रबिया ने कहा की मैं इस प्रेस कॉन्फ्रेंस और बैठक में दो अच्छी खबरें लाया हूं पहली खबर हज यात्रियों की महामारी से पहले की तादाद वापसी उनकी उम्र संबंधित किसी भी तरह पाबंदी के हैं।और दूसरी अच्छी खबर देश दुनिया भर में किसी को भी सऊदी अरब में हज मिशन में भी लाइसेंस प्राप्त कंपनी से करार की अनुमति देना, जो उन देशों के हज यात्री की आवश्यकताओं को पूरा करती हो।”
अब हज आयु सीमा में छूट
बीते सालों में केवल 18 से 65 वर्ष की आयु के लोग ही हज करने में शामिल हो सकते थे, सऊदी अरब ने यह भी सीमित कर दिया था की कोन सी निजी कंपनियां हज यात्रा की व्यवस्था की जिम्मेदारी उठाएंगी। हमारे मुल्क भारत गवर्नमेंट के आंकड़ों के मुताबिक भारत से हर साल लाखों की तादाद में मुसलमान हज करने के लिए सऊदी अरब के लिए रवाना होते हैं, गुजरे सन 2019 में सबसे ज्यादा 2 लाख की मुसलमान हज के लिए मक्का शरीफ पहुंचे थे।
दूसरी और सऊदी अरब गवर्नमेंट ने गुरुवार को ऐलान किया की सन 2023 हमें हज के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
।