बारिश का तांडव पानी पानी बाजपुर
उत्तराखंड बाजपुर : लगातार देर रात से हो रही बारिश ने पहाड़ से लेकर मैदानी क्षेत्रों तक अपना तांडव मचाया हुआ है। जहाँ लगातार हो रही बारिश के चलते बाजपुर की लेवडा नदी एक बार फिर उफान पर आ गई है। यही कारण है कि लेवड़ा नदी के पानी से नैनीताल रोड और वार्ड नंबर 13 में जलभराव की जलभराव की स्थिति बनी हुई है जिससे आम जनजीवन अस्त व्यस्त बन गया है।
आपको बता दें कि उधम सिंह नगर में देर शाम से लगातार बारिश हो रही है वही पहाड़ी क्षेत्रों में भी लगातार हो रही बारिश से क्षेत्र के नदी नाले उफान पर पहुंच गए हैं। यही कारण है कि बाजपुर की लेवड़ा नदी का जलस्तर बढ़ने से नदी के पानी ने नैनीताल रोड पर बाढ़ का रूप ले लिया है तो वहीं बाजपुर के वार्ड नंबर 13 में जलभराव की स्थिति बनी हुई है वही जलभराव के चलते लोगों को पानी से होकर गुजरना पड़ रहा है और आम जनजीवन अस्त व्यस्त बना हुआ है। स्थानीय लोगों ने बताया कि हर बार बारिश के मौसम में लेवड़ा नदी का पानी लोगों के घरों की और रुख करता है उन्होंने कहा कि प्रशासन इस समस्या को दूर करने का काम नहीं कर रहा है जिससे लोगों को काफी परेशानियों से जूझना पड़ रहा है। वही तहसीलदार बाजपुर युसूफ अली की ने बताया कि पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में देर रात से लगातार हो रही बारिश के कारण लेवड़ा नदी उफान पर आ गयी है। नदी को सफाई कराई गयी थी लेकिन जितना पानी निकासी होनी थी उतने पानी की निकासी नहीं हो रही है जिससे पानी रोड पर आ गया है जल्द ही इस समस्या का समाधान करेंगे।