‘मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयानबाजी ना करें’, BJP नेताओं को PM Modi की नसीहत
सत्ता दल पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक के दूसरे दिन देश के प्राइम मिनिस्टर नरेंद्र मोदी ने बैठक को संबोधित किया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीजेपी के नेताओं को बैठक के दौरान नसीहत दी और कहा कि मुस्लिम समाज के बारे में गलत बयान बाजी ना करें
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहां की पसमांदा और बोरा समाज से मिलना चाहिए. भापजा के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद बनाकर रखना होगा। समाज के सभी वर्गों से मुलाकात करें उनके बीच रहे, चाहे बोर्ड ने या फिर ना दें लेकिन मुलाकात करें भारतीय जनता पार्टी में कई लोगों को अब भी लगता है कि विपक्ष में है, लोगों को मर्यादित भाषा का प्रयोग करना चाहिए
सूत्रों की मानें तो , PM ने छत्तीसगढ़ राजस्थान के कार्यकर्ताओं से कहा कि अति आत्मविश्वास के चलते चुनाव हार का मुंह देखने को मिला जायदा आत्म-विश्वास से सभी को बचना चाहिए सभी को और मेहनत करने की जरूरत है ये सोचना कि ‘modi आएंगे, jeet जाएंगे’ इससे काम नहीं चलेगा. आप सभी को संवेदनशील होने की जरूरत है। सत्ता में बैठे लोग ये ना समझें कि स्थाई हैं
‘मेहनत करने में पीछे नहीं हटना है’ मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कार्यकर्ताओं को टास्क किया है कहा बॉर्डर के करीब गांव में संगठन को मजबूत किया जाए मेहनत में पीछे बिलकुल नहीं हटना है चुनाव में चार सौ दिन बचे हैं। पूरी ताकत के साथ लग जाएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बॉर्डर स्टेट में बॉर्डर के सेट गांव में संगठन को मजबूत करने, नए कार्यकर्ताओं को बूथ को मजबूत करने के दिशा निर्देश दिए
‘अलग जगहों पर जाकर लोगों से मिलना
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारत के जीवन का सर्वोत्तम काल आ रहा है ऐसे में और मेहनत मे पीछे ना रहें प्रयत्नों की पराकाष्ठा कीजिए अलग-अलग स्थानों पर जाकर लोगों से मिलना जुलना है राष्ट्रवाद की अलख हर जगह जलनी चाहिए
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कहा कि पूरी ताकत के साथ चुनाव में लड़ने में जुट जाएं मेहनत करने से हम को पीछे नहीं हटना है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी केवल राजनीतिक आंदोलन भर नहीं है। सामाजिक आंदोलन में बदलना चाहिए। उन्होंने भारतीय जनता पार्टी मोर्चो के कार्यक्रम के लिए कहा
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि अमृतकाल को कर्त्तव्यकाल में बदलना है। अब सामाजिक तौर पर अहम भूमिका निभाना है.
भाजपा कार्यकारिणी की बैठक के बाद देवेंद्र फडणवीस ने प्रेस वार्ता की उन्होंने कहा- पीएम मोदी का भाषण किसी नेता का नहीं, राजनीतिज्ञ की तरह था उन्होंने देश को पार्टी से ऊपर रखा प्रधानमंत्री जी ने कहा कि किस प्रकार से हम कुशासन सुशासन की ओर आए हैं। संदेश हमें हर युवाओं तक पहुंचाना है हमें संवेदन शीलता के साथ समाज के सभी अंगों से जुड़ना है। वोट की चिंता किए बिना देश और समाज को बदलने का कार्य बीजेपी को करना है
वर्ष18-25 से कम उम्र के व्यक्ति ने भारत के राजनीतिक इतिहास को नहीं देखा है और न ही जानकारी है उन्हें पिछली सरकारों में हुए भ्रष्टाचार और गलत कामों के बारे में पता नहीं है इसलिए, उन्हें जागरूक करने और उन्हें भाजपा के सुशासन के बारे में बताएं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि बेटी बचाओ अभियान को सफल बनाया उसी तरह से धरती बचाओ अभियान भी चलाना होगा फर्टिलाइजर की अधिकता के कारण जलवायु परिवर्तन और धरती माता पर पड़ने वाले परिणामों को कम करने की जरूरत है
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आकांक्षी जिलों के विकास में भी भाजपा के कार्यकर्ताओं की भूमिका हो, इसके अतिरिक्त हमारे सभी राज्य एक दूसरे के साथ समन्वय बढ़ाते हुए भावनात्मक रूप से जुड़ें. हमें सलाह दी गई है कि मोर्चा के कुछ विशेष कार्यक्रम विशेष रूप से सीमावर्ती गांवों में आयोजित किए जाएं ताकि हम उनसे और जुड़ सकें और हमारी विकास की योजनाएं इन क्षेत्रों तक पहुंचे
‘नई राह दिखाने वाला था PM का संबोधन’
फडणवीस ने कहा- आज का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन प्रेरक भी था, दिशा दर्शक भी था। और नई राह दिखने वाला भी उन्होंने बताया कि अपने जीवन का क्षण-क्षण देश भारत की विकास गाथा में लगाएं. इस ‘अमृत काल’ को ‘कर्तव्य काल’ में परवर्तित करने से ही देश को आगे ले जाय जा सकता है
बीजेपी जोड़ो अभियान चलाएगी पार्टी
हमें संवेदन शीलता के साथ लोगो को जोड़ना है। सिर्फ वोट के लिए नहीं बल्कि जनता को जोड़ने के लिए करना है. भाजपा में बड़े पैमाने पर सदस्यता होती है और लोकतांत्रिक तरीके से चयन होता है। प्राथमिक स्तर पर सदस्यों का सम्मेलन हो, जिले स्तर पर यह बात कही.