Thakurdwara news : वाहन की टक्कर से बाइक में लगी आग, चालक आग से झुलसा
उत्तर प्रदेश के जनपद मुरादाबाद में सड़क हादसा हुआ ग्राफ तेजी से बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है एक और सड़क दुर्घटना का मामला सामने आया है जहां मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा रात बुधवार डिलारी से ठाकुरद्वारा की ओर आ रहे युवक की मोटरसाइकिल डाकिया कमाल पुरी रोड पर अज्ञात वाहन से जोरदार भिड़ंत हो गई इस बीच में वाहन की टंकी फट गई और बाइक में आग लग गई हादसे में बाइक चालक आंख से झुलस गया जिसक स्थिति
अभी गंभीर बताई जा रही है।
आपको बता देंगे मुरादाबाद के डिलारी के मझौली स्थाई निवासी जितेंद्र ( जीतू )(30) पुत्र राजेंद्र सिंह डिलारी से निजी काम से ठाकुरद्वारा की ओर आ रहा था। करीब शाम के 7:00 से 7:30 ठाकुरद्वारा क्षेत्र के गांव किशनपुर गांवड़ी के पास किसी अज्ञात वाहन ने जितेंद्र की मोटरसाइकिल में टक्कर मार दी। और यह टक्कर इतनी जोरदार थी कि एक्सीडेंट में टंकी फट गई और उसमें आग लग गई, अपनी जान बचाने की खातिर जितेंद्र बाइक से किसी तरह खुदा लेकिन जब तक आग की लपटों ने जितेंद्र को झुलसा दीया।
भाई सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए भेजा जा प्राथमिकता उपचार देकर उसे काशीपुर के उजाला हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया।