Kashipur news : एनजीटी के आदेशों को धूल चटाकर चांदी काटने में मशगूल उद्योगिक इकाइयां

Advertisements

Kashipur news : एनजीटी के आदेशों को धूल चटाकर चांदी काटने में मशगूल उद्योगिक इकाइयां

 

काशीपुर : उधम सिंह नगर के उद्योगिक क्षेत्र मऊवा खेड़ा गंज काशीपुर में कुछ मटर प्लांट समेत उद्यौगिक इकाइयां एनजीटी के आदेशों की खुलेआम अवहेलना कर चांदी काटते हुए अपनी तिजोरियां भरने में मशगूल है,इसका खुलासा करती

Advertisements

 

 

 

भारत सरकार ने देश में पर्यावरण को सुरक्षित रखने और प्रदूषण की रोकथाम समेत कई प्रमुख उद्देश्य की खातिर एनजीटी की स्थापना की जिसके बाद एनजीटी द्वारा देश को प्रदूषण रहित बनाने के लिए जहां जीतोड़ कोशिश की जा रही है तो वहीं जनपद उधम सिंह नगर स्थित काशीपुर के उद्योगीक नगर कहे जाने वाले मउवा खेड़ा गंज क्षेत्र में कुछ उध्योगिक इकाइयां और मटर प्लांट खुलेआम क्षेत्र को प्रदूषित कर चांदी काटने में जुटे है।

 

 

उद्यौगीक इकाइयों के बाहर और आसपास फैला यह जहरीला पानी से लबरेज तस्वीरें अपनी कहानी खुद बयान करती नजर आ रही है। यही नहीं जब यहां के कुछ किसानों और वाशिंदो से जब हमारी टीम ने बात चीत की तो उनका कहना था कि इस जहरीले पानी से जहां उनकी फसलैं नष्ट हो रही है,पालतू पशु और परिवार के लोग बीमार हो रहे है तो वहीं उनकी सुध लेने वाला कोई नहीं।

 

 

 

लोगो का कहना है की प्रशानिक अधिकारी उनकी शिकायतों पर लीपापोती तो करते है लेकिन ठोस कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही जिससे क्षेत्र में खुलेआम नदी नालों में बहाया जा रहा प्रदूषित पानी को रोका जा सके और पर्यावरण को सुरक्षित किया जा सके।

 

 

 

वहीं जब इस संबंध में क्षेत्रीय प्रदूषण अधिकारी से बात की गई तो उनका कहना है कि उक्त इलाके में कुछ इकाइयों द्वारा प्रदूषण फैलाने की सूचना को गंभीरता से लिया जाएगा और ऐसा करने वालो पर सख्त कार्यवाही की जाएगी। लेकिन कार्यवाही कब और केसे की जाएगी यह तो आने वाला समय ही बता पाएगा। लेकिन इतना तो तय है।

 

 

कि यदि नदी और नालों के साथ साथ क्षेत्र को प्रदूषित करती इन उद्यौगीक इकाइयों पर कठोर कार्यवाही नहीं की गई तो यह आस पास के तमाम इलाकों को अपनी चपेट में लेते हुए महामारी का कब रूप धारण कर ले कुछ कहां नहीं जा सकता।

 

 

Advertisements
THE GREAT NEWS

THE GREAT NEWS

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *