Kashipur news : 23 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन
अज़हर मलिक
काशीपुर : शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार की ओर से केंद्रीय विद्यालय में 23 जनवरी 2023 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के परीक्षा पर चर्चा में दिए गए मंत्रों की थीम पर एक पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। प्रधानाचार्य चेतन आरोरा ने बताया कि प्रतियोगिता में केंद्रीय विद्यालय काशीपुर, जवाहर नवोदय विद्यालय रूद्रपुर और काशीपुर स्थित राज्य सरकार और सीबीएसई बोर्ड के प्राइवेट स्कूलों सहित कुल 18 विद्यालयों के 100 छात्र प्रतिभाग करेंगे। बताया कि दो घंटे की प्रतियोगिता में पांच विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। प्रतियोगिता में भाग लेने वाले सभी विद्यार्थियों को प्रधानमंत्री द्वारा लिखित पुस्तक एग्जाम वॉरियर्स भेंट में दी जाएगी।