Kashipur news : स्मैक बेच रहा युवक गिरफ्तार
अज़हर मलिक
काशीपुर स्मैक बेच रहे एक युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.15 ग्राम स्मैक बरामद कर उसका एनडीपीएस एक्ट में चालान कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया है। आरोपी पूर्व में भी स्मैक के मामले में जेल की हवा खा चुका है।
आज कोतवाली परिसर में प्रभारी निरीक्षक मनोज रतूड़ी ने बताया कि बांसफोड़ान चौकी इंचार्ज ने गश्त के दौरान मौहल्ला अल्लीखां स्थित कब्रिस्तान के पास मुखबिर की सूचना पर स्मैक बेच रहे एक युवक को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से 8.15 ग्राम स्मैक बरामद की।
पकड़े गये युवक की पहचान मौहल्ला अल्लींखा की करबला बस्ती निवासी फैजान सिद्दीकी पुत्र मोहम्मद रफीक सिद्दीकी के रूप में हुई। कोतवाल ने बताया कि आरोपी 2021 में भी स्मैक तस्करी के एक मामले में जेल जा चुका है। पुलिस टीम में एसएसआई प्रदीप मिश्रा, एसआई सुप्रिया नेगी, हेड कां. देवेन्द्र पांडेय, का. कैलाश चन्द्र, दीवान सिंह, सुरेन्द्र सिंह शामिल रहे।