Ramnagar news : महिला पहलवान खिलाड़ियों के पक्ष में उत्तरी रामनगर युवा कांग्रेस
मौहम्मद कैफ खान
रामनगर देश की अंतर्राष्ट्रीय महिला पहलवान खिलाड़ियों के साथ हो रहे शोषण के मुददे पर युवा कांग्रेस रामनगर द्वारा केंद्र सरकार का पुतला दहन किया गया ।
युवा कांग्रेस विधानसभा महासचिव धीरज धौंढियाल ने कहा कि हमारे देश में नारी पूजा की जाती है लेकिन आज केंद्र में बैठी भाजपा सरकार समय समय पर देश की महिलाओं को अपमान करने का कार्य करती रहती है।
जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने इस मुददे पर चुप्पी साधी है। भाजपा के चरित्र को दर्शाती है।
युवा कांग्रेस माँग करती है कि ओलंपिक संघ के पूर्व अध्यक्ष बृजभूषण सिंह के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने चाहिए और उसको जाँच पूरी होने तक सांसद के पद से निलंबित करना चाहिए।
पुतला दहन करने वालो में जिला उपाध्यक्ष युवा कांग्रेस मोहम्मद मुजीब, छात्र संघ सचिव धीरज रावत, पूर्व सचिव नवीन सुनेजा, पूर्व सचिव विनय पडलिया, पूर्व सचिव कमल तिवारी, पूर्व कोषाध्यक्ष अनुभव बिष्ट, मनोज नेगी, धीरज मौलेखी, अमरजोत सिंह, सुहैब रजा, अमित कुमार, करन पांडेय, भावना जोशी, गौरव राणा, प्रिया नेगी, अजय देशवाल, सोनू कडाकोटी, अभिषेक नेगी, अब्दुल करीम, गाज़ी करीम, भास्कर चनियाल आदि युवा कार्यकर्ता मौजूद थे।