Ramnagar news : किशोरी की मौत झोलाछाप डॉक्टर पुलिस की गिरफ्त में
मोहम्मद कैफ खान
रामनगर 2 दिन पूर्व ग्राम पीरु मदारा क्षेत्र में बंगाली क्लीनिक के नाम से चल रहे एक झोलाछाप डॉक्टर के उपचार के दौरान एक 16 वर्षीय किशोरी की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद मृतका के परिजनों ने इस चिकित्सक के खिलाफ हंगामा करते हुए कोतवाली पुलिस को तहरीर सौंपी थी मामले में कोतवाली पुलिस ने झोलाछाप डॉक्टर हरि शंकर सरकार के खिलाफ धारा 304 के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए सोमवार को उसे गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की है। घटना की जानकारी देते हुए कोतवाल अरुण कुमार सैनी ने बताया कि मृतका दीपिका नेगी के परिजन मनोहर सिंह नेगी की तहरीर पर उक्त छाप डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे कोर्ट में पेश करने की कार्रवाई की गई है तथा पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।