Kashipur news : कुंडा पुलिस का शराब माफियाओं पर चला कानूनी हंटर
अज़हर मलिक
काशीपुर अलग.अलग स्थानों से पुलिस ने गश्त के दौरान 50 लीटर कच्ची शराब के साथ दो बाईक सवार तस्करों समेत तीन को गिरफ्तार कर उनका आबकारी एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।
यहां बता दे कि कुंडा पुलिस ने गश्त के दौरान शिवराजपुर पट्टी क्षेत्रन्तर्गत जसपुर तिराहे कट पर नेशनल हाइवे से बाईक से कच्ची शराब की तस्करी कर ले जा रहे तेंदूवाली मजार रोड पुलिया के पास से बाईक सवार युवक को रोककर जब उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से एक सफेद रंग के कट्टे में 20 पाउच करीब 20 लीटर कच्ची शराब बरामद की।
पूछताछ में तस्कर ने अपना नाम गुरनाम सिंह पुत्र स्व. दर्शन सिंह बताया। इसी तरह एक और कच्ची शराब तस्कर की तस्करी में लिप्त बाईक सवार को हरियावाला चौक की और से आ रहे बाबरखेड़ा तिराहे के पास रोककर जब उसकी तलाशी ली तो बाईक के आगे रखे सफेद रंग के थैले से 45 पाउच करीब 15 लीटर कच्ची शराब बरामद की। पूछताछ में आरोपी तस्कर ने अपना नाम सतविंदर पुत्र चंदन सिंह बताया। उधरए पुलिस ने गौतम नगर फार्म निकट आम्रपाली कालोनी हरियावाला से 15 लीटर शराब समेत मौहल्ला जमनावाला निकट बोडाफोन कालोनी ठाकुरद्वारा निवासी कमल कुमार पुत्र शिवशंकर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने दोनों की बाईकों को कब्जे में लेकर तीनों का आबकारी एक्ट में चालान कर न्यायालय के समक्ष पेश किया है।